newsराज्य

MP Election: मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस में टिकटों के बटवारे पर कहा, “दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमलनाथ को पीस दिया”

मध्य प्रदेश में सियासी दलों के बीच छींटाकशी का दौर लगातार जारी है। विधानसभा चुनावों की तारीख नजदीक आने के साथ ही तीखी आलोचनाएं भी तेज होने लगी हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह की चक्की ने इस बार कमलनाथ को पीस दिया है।

दिग्विजय ने फाड़ा कमलनाथ का कुर्ता

पन्ना में मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम शिवराज ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में इस समय चक्कियां चल रही हैं। कमलनाथ कहते हैं कि मेरी चक्की बहुत बारीक पीसती है, लेकिन इस बार दिग्विजय की चक्की ने कमलनाथ को ही पीस दिया। कमलनाथ, दिग्विजय और जयवर्धन के कुर्ते फाड़ने की बात करते थे, लेकिन सभी कमलनाथ समर्थकों के टिकट कटवाकर अब दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ का कुर्ता फाड़ दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *