newsराज्यशिक्षा

MPSOS Result 2023: इंतजार समाप्त! कभी भी घोषित हो सकते हैं मध्य प्रदेश Ruk Jana Nahi 10वीं और 12वीं के नतीजे

MP Ruk Jana Nahi Result 2023

एमपी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा ‘रूक जाना नहीं’ योजना के अंतर्गत

10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं के परिणाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज यानी बुधवार 25 जुलाई 2023 को कभी भी घोषित किए जा सकते हैं। परीक्षाओं का आयोजन क्रमश 15 से 24 जून और फिर 15 से 30 जून किया था। मध्य प्रदेश MPSOS की ‘रूक जाना नहीं’ रिजल्ट का इंतजार कर रहे हजारों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। मध्य प्रदेश राज्य सरकार की ‘रूक जाना नहीं’ योजना के अंतर्गत एमपी राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमपीएसओएस द्वारा नतीजों की घोषणा आज यानी बुधवार, 25 जुलाई 2023 को कभी भी की जा सकती है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से औपचारिक तौर पर MP रूक जाना नहीं रिजल्ट 2023 की घोषणा की तारीख और समय का एलान नहीं किया गया है, ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, mpsos.nic.in पर नजर बनाए रखें।

MPSOS Result 2023: कहां और कैसे देखें एमपी रूक जाना नहीं 10वीं, 12वीं रिजल्ट?

स्टूडेंट्स को एमपीएसओएस 10वीं रिजल्ट 2023 और एमपीएसओएस 12वीं रिजल्ट 2023 को चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, mpsos.nic.in पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिए गए ‘रूक जाना नहीं योजना’ सेक्शन में एक्टिव रिजल्ट/माइग्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर स्टूडेंट्स को अपनी सम्बन्धित परीक्षा के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर छात्र-छात्राओं को रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देख सकेंगे। स्टूडेंट्स को अपनी ऑनलाइन मार्कशीट का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *