news

23 Oct Morning news, आज की ताजा ख़बरें, mukhya samachar, aaj ka samachar, ajka nuj, election news 24

प्रधानमंत्री मोदी आज अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत करेंगे,  इस वर्ष यहां दीपो के पर्व के दौरान 15 लाख दीपक जगमगाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में चार घंटे तक ठहरेंगे. इस दौरान वह रामलला की विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे. साथ ही राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन आज अंतरिक्ष एजेंसी के सबसे भारी रॉकेट लॉन्च व्हीकल मार्क 3 (LVM3) पर सवार 36 ब्रॉडबैंड संचार उपग्रहों को लॉन्च करेगी

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मुकाबला होगा. साल 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच यह तीसरा मुकाबला है . इससे पहले हुए दोनों मैच में भारत और पाकिस्तान ने एक-एक जीत अपने नाम किये थे.

राहुल गाँधी के नेतृत्व में  कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज तेलंगाना पहुंचेगी,  बता दें की भारत जोड़़ो यात्रा से कांग्रेस केंद्र सरकार पर  लगातार निशाना साध रही है

आज है आयुर्वेद दिवस,  इसका उद्देश्य लोगों के बीच स्वस्थ जीवन के लिए आयुर्वेद के महत्व का ज्ञान प्रसारित करना है।

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में खजाने वाली देवी माँ अनपूर्णा का आज खुलेगा दरबार, मुफ्त बांटे जाएंगे 5 लाख सिक्के

केंद्रीय  मंत्री  आर  के  सिंह अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान आज नौ  बजे  आरा में  जिला  प्रशासन  के साथ  छठ  घाट  का  जायजा  लेंगे, इसके बाद वे  जिला  प्रशासन  के अधिकारियों  के साथ  समीक्षा बैठक करेंगें। जिसके बाद शाम  में  सड़क  मार्ग  से  पटना  आयेंगे और रात्रि  में  विमान  से  दिल्ली  के  लिए  रवाना  होंगे

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक बार फिर चीन के राष्ट्रपति  बनने के लिए तैयार हैं. सूत्रों की मने तो आज शी जिनपिंग को आधिकारिक रूप से तीसरी बार चीन का राष्ट्रपति घोषित किया जा सकता है

यूपी में डेंगू से बचाव के लिए गठित की गई सर्विलांस टीमें,  प्रदेश में अब तक 3,600 रोगी मिले

माइक्रोसाफ्ट के एमडी राजीव कुमार भागलपुर पहुंचे। उन्‍होंने कहा कि जीपीटी थ्री डीएएलएल ई कैजाला साफ्टवेयर आपके जीवन में बदलाव लाएंगे। साइबर क्राइम रोकने के लिए माइक्रोसाफ्ट कर रहा है काम। ई पेमेंट के मामले में भी विश्व में सबसे आगे है भारत।

Delhi MCD: वार्डो के परिसीमन की प्रक्रिया हुयी पूरी,  चुनाव की तारीखों का जल्द हो सकता है  ऐलान

चंडीगढ़ स्टूडेंट यूनियन में CYSS की जीत से उत्साहित हुयी AAP, राघव चड्ढा ने की छात्र नेताओं से की मुलाकात, कहा हिमाचल में दिखेगा असर

हरियाणा में CNG-PNG का उपयोग करने वाले उद्योगों का 50% VAT होगा माफ, मनोहर सरकार के इस फैसले से दिल्ली NCR में प्रदूषण होगा कम

महाराष्ट्र के राजयपाल आज कल अपने गृह राज्य उत्तरखं में है जहाँ उन्होंने कहा पहाड़ की बेहतरी के लिए यहां अपार संभावनाएं, इन्हें धरातल में लाने के हो प्रयास;

दीपावली पर बिजली गुल हुयी  तो ट्राली ट्रांसफार्मर होगा उपलब्ध, बिजली गुल होने पर करें बिजली विभाग को करें फोन

चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, बोले- हिमाचल में खाता भी नहीं खोल पाएगी AAP

डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी की गतिविधियां  कांग्रेस को होगा नुकशान, अब कांग्रेस भी बढाएगी सक्रियता

भारत बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र में एक नए आतंकी संगठन जमातुल अंसार फिल हिंदाल शरकिया का पता चला, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

BMC चुनाव में साथ आएंगे राज, शिंदे और फडणवीस? उद्धव को हराने का बनाया नया फॉर्म्युला,

गुजरात सरकार ने घोषणा की है कि इस साल दिवाली के त्योहार के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन के लिये लोगों पर जुर्माना नहीं लगाया

अरुणाचल में सेना के हेलिकॉप्टर क्रेश में शहीद मेजर मुस्तफा राजस्थान के उदयपुर का रहने वाला था  पिता  कुवैत से उदयपुर पहुँचे बोले- बेटे की शादी की तैयारी चल रही थी और यह खबर मिली पूरा परिवार गम में डूबा ।

दिलीप उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन कार्यालय के परिसर में मिली लावारिश युवक की लाश। । मौके पर पहुँची नगर कोतवाली पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *