माँरीशस मेंदिनांक 18-20 अगस्त तक आयोजित 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन के दूसरे दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारीवाजपेयी जी की स्मृति में काव्यांजलि का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता भारत कीविदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया और मंच की शोभा बढ़ाया सेंसर बोर्ड के अध्यक्षप्रसून जोशी, गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी, अशोक चक्रधर, डॉ राजेश कुमार मांझी, डा. कुंवर बेचैन, सुमन दुबे, मंजूषा रंजन, माँरीशस के पांच कवि, अमेरिका के एक कवि, फीजी के एक कवि, लंदन के एक कवि। Atal Bihari Vajpayee mauritius news
इन सभी ने अपनी रचनाएं हिंदी में सुनाई नहीं जामिया मिल्लियाइस्लामिया विश्वविद्यालय के हिन्दी अधिकारी डॉ राजेश कुमार‘मांझी‘ने भोजपुरीकविता के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया वहीं गोवाकी राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने भोजपुरी में गीत गाया और लखनऊ की सुमन दुबे नेभोजपुरी कविता प्रस्तुत किया। Atal Bihari Vajpayee mauritius news
आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज
अंत में विदेश मंत्री महोदया सुषमा स्वराज जी ने अटलबिहारी वाजपेयी जी की कविता के माध्यम से ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।काव्यांजलि का संचालन भारतीय कवि गजेन्द्र सोलंकी ने की। Atal Bihari Vajpayee mauritius news
( लाल बिहारीलाल )
बदन में ऐंठन अकड़न और दर्द का आसान इलाज