किसान कर्जमाफी और बिजली बिल कम करने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे किसानों ने भारतीय किसान क्रांति यात्रा के तहत दिल्ली कूच कर दिया है इस बीच किसानों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई है. जिसमें कई किसान जख्मी हुए हैं. police ne kisano par jamkar bhaji lathiya
इस बीच पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दिया गया है. police ne kisano par jamkar bhaji lathiya
किसानों की जिद है कि वे प्रधानमंत्री मोदी से मिले बिना वापस नही जायेंगे. इस वक़्त हजारों किसान दिल्ली उत्तरप्रदेश महामार्ग पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस ने बैरिकेट्स लगा रखे है तथा भारी मात्रा सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. इस बीच पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दिया गया है. police ne kisano par jamkar bhaji lathiya
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ अपनी मांगों को लेकर उग्र किसानों ने बैरिकेट्स तोड़कर जबरदस्ती घुसने की कोशिश की और बैरिकेट्स पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर जमकर लाठियां भांजी और आंसू गैस के गोले के साथ ही वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. इस झड़प में कई किसानों को गंभीर चोटें भी आई हैं. police ne kisano par jamkar bhaji lathiya
दिल्ली के सफाई कर्मचारियों को बहाल कर न्याय दिया जाये – मनोज तिवारी
गौरतलब है कि किसान गांधी जयंती के मौके राजघाट से संसद तक मार्च निकालना और प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहते हैं. यह किसान क्रान्ति यात्रा 23 सितंबर को हरिद्वार से चली थी जो पश्चिमी उत्तरप्रदेश होते हुए गाजियाबाद पहुँच गई है. police ne kisano par jamkar bhaji lathiya
बालों का झड़ना,डैंड्रफ,दोमुंहे और रूखे बालों का जबरदस्त नुस्खा