एक्टर प्रकाश राज ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन पर बड़ा हमला करते हुए उन्हें कायर और डरपोक कहा है. उन्होंने कहा कि मै चाहता था कि अमिताभ बच्चन जैसी शख्सियत इस मुद्दे पर बोले ताकि समाज में एक मैसेज दिया जा सके लेकिन अमिताभ ने इस मामले में बोलने से मना करते हुए कहा कि वह इस मामले में नहीं पड़ना चाहते हैं. prakash raj slams amitabh bachchan
जम्मू कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ हुई बर्बरता के बारे में एक चैनल से बात करते हुए कहा कि मैंने अमिताभ बच्चन से इस मुद्दे पर बोलने की अपील की, मेरी कोशिश थी कि वे इस मामले में कुछ बोले लेकिन उन्होंने मेरे मुंह पर ही बोल दिया कि मै इसमें नहीं पड़ना चाहता हूँ. मै ये कहना चाहता हूँ कि यह बेहद गन्दा कृत्य था जिस पर आपको बोलना ही पड़ेगा. prakash raj slams amitabh bachchan
समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है
प्रकाश राज ने हमेशा की तरह ही भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कठुआ कांड मेरे लिए ख़ास इसलिए नहीं है कि वह किसी ख़ास धर्म से ताल्लुक रखता है, बल्कि यह मेरे लिए इसलिए मायने रखता है कि जो लोग वहां रह रहे है उन्हें वहां से भागने का प्रयास किया जा रहा है और यह सब महज इसलिए किया जा रहा है क्योकि आप सत्ता में हैं, आप आरोपियों को बचाने का प्रयास करते हैं. prakash raj slams amitabh bachchan
हिंदुस्तान से बढ़िया देश पाकिस्तान है वहां लोगों को जीने की आजादी है
इसीलिए मै अमिताभ बच्चन को यह कहना चाहता था कि वो यह बोले कि इसे रोकिये. उन्होंने अमिताभ बच्चन को लेकर कहा कि हम एक्टर हैं, मै समझता हूँ कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है और हमे बोलना चाहिए अगर हम कायर और डरपोक हो जायेंगे तो लोग हमसे क्या उम्मीद करेंगे. prakash raj slams amitabh bachchan
एक क्लिक में पाइए देश का समाचार ( National News In Hindi) सबसे पहले Mobilenews24.com पर। Mobilenews24.com से हिंदी समाचार (Hindi News) और अपने मोबाइल पर न्यूज़ पाने के लिए हमारा मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए इस ब्लू लिंक पर क्लिक करें Mobilenews24.com App और रहें हर खबर से अपडेट।
National News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mobilenews24.com के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।