1 और मिड डे की तीसरी सबसे ताजा खबर आ रही है वो वरिष्ट नागरिकों के पेंशन को लेकर आ रही है जहाँ केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री वय वंदन योजना में निवेश की सीमा साढ़े 7 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया है. और सरकार के इस कदम से अब वरिष्ठ नागरिकों को हर माह पेंशन के तौर पर 10,000 रुपये मिलेंगे. third may Mid day news
2 और मिड डे की दूसरी सबसे ताजा खबर आ रही है वो ईपीएफओ से आ रही है जहाँ हैकरों ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की वेबसाइट में सेंध लगाकर करीब 2 करोड़ 7 लाख सदस्यों के पर्सनल और प्रोफेशनल डेटा को चोरी कर लिया है. आपको बता दें कि इस मामले कि जानकारी सेंट्रल पीएफ कमिश्नर वीपी जॉय ने दी है . फिलहाल एहतियातन इस सेवा को रोक दिया गया है. third may Mid day news
3 और मिड डे की तीसरी सबसे ताजा खबर आ रही है वो ब्रिटेन से आ रही है जहाँ फेसबुक डाटा लीक मामले को लेकर विवादों में घिरी ब्रिटिश कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने तत्काल प्रभाव से अपना कारोबार बंद करने की घोषणा किया है. आपको बता दें कि इसके साथ ही कंपनी ने ब्रिटेन और अमेरिका में खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन भी किया है. third may Mid day news
और मिड डे की चौथी सबसे ताजा खबर आ रही है वो वह कर्नाटक से आ रही है जहाँविधान सभा चुनाव में पहली बार पीएम मोदी और राहुल गाँधी आमने-सामने होंगे. आपको बता दें कि पूर्वोत्तर के चुनावों के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब पीएम मोदी और राहुल गाँधी एक ही दिन रैली करेंगे. इसके साथ ही ऐसा भी माना जा रहा है कि इस रैली में राहुल गाँधी प्रधानमन्त्री मोदी के 15 मिनट के चैलेन्ज का जबाव भी देंगे. third may Mid day news
डायबिटीज़ वालों परेशान न हो कड़वा बादाम आपको दिलाएगा शुगर से मुक्ति
5 और मिड डे की जो पांचवी सबसे ताज़ा खबर आ रही है वो हैदराबाद से ही आ रही है। जहाँ सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू से मुलाक़ात के बाद कहा है कि पीएम मोदी की विजयी रथ को केवल क्षेत्रीय पार्टियों के सामूहिक प्रयास से ही रोका जा सकता है। आपको बता दें कि टीडीपी ने बजट में आंध्र प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप लगाकर राष्ट्रिय जनतांत्रिक गठबंधन से खुद को अलग कर लिया था। 3 may Mid day news
6 और मिड डे की सबसे ताजा खबर आ रही है वो पीएम आवास से आ रही है जहाँ बिहार के सीएम नितीश कुमार पीएम मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इस दरम्यां दोनों नेताओं के बीच तक़रीबन एक घंटे तक बातचीत हुई। इसकी जानकारी जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता केसी त्यागी ने देते हुए कहा कि बैठक से हमारी पार्टी खुश है। हमें विश्वास है कि बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए पीएम मोदी और नितीश कुमार हरसम्भव प्रयास करेंगे 3 may Mid day news
7 और मिड डे की जो सांतवी सबसे ताज़ा खबर आ रही है वो मध्यप्रदेश से आ रही है। जहाँ प्रदेश पार्टी अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल स्थित गुफा मंदिर जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाए। आपको बता दें कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुफा मंदिर में सुन्दर कांड का पाठ का किया। 3 may Mid day news
कर्नाटक में पीएम मोदी को सबक सीखा के रहूँगा : सिद्धारमैया
8 और मिड डे की जो आंठवी सबसे ताज़ा खबर आ रही है वो कर्नाटक से आ रही है। जहाँ जनता दल सेक्यूलर के अध्यक्ष और पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी की वजह से वह लोकसभा के सदस्य बने हुए है। इससे पहले पीएम मोदी ने देवगौड़ा की तारीफ की थी। हालाँकि, देवगौड़ा ने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी किसी तरह के गठबंधन होने की बात से साफ इंकार कर दिया है। वही कोंग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने देवेगोड़ा से पूछा है की वो कर्णाटक की जनता को बताएं की वे किसके साथ हैं third may Mid day news
9 और मिड डे की जो नौंवी सबसे ताज़ा खबर आ रही है वो आईपीएल 2018 से आ रही है जहाँ दिल्ली डेयरडेविल्स ने वर्षा बाधित मैच में राजस्थान रॉयल्स को 4 रन से हरा दिया है। और आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स से है। third may Mid day news
10 और मिड डे की जो दसवीं सबसे ताज़ा खबर आ रही है बॉलीवुड से आ रही है। जहाँ सोनमकपूर की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्ड के अनुसार 7 मई को सोनम की मेंहदी सेरीमनी होगी और 8 मई को सोनम और आनंद आहूजा की शादी होगी। आपको बता दें कि सोनम की शादी की तैयारियां उनकी माँ खुद कर रही है। third may Mid day news
एक क्लिक में पाइए देश के बाकी सभी हिस्सों सहित दिल्ली का समाचार (Delhi News In Hindi) सबसे पहले Mobilenews24.com पर। Mobilenews24.com से हिंदी समाचार (Hindi News) और अपने मोबाइल पर न्यूज़ पाने के लिए हमारा मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए इस ब्लू लिंक पर क्लिक करें Mobilenews24.com App और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mobilenews24.com के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।