संकट में NCP का अस्तित्व, महाराष्ट्र में जल्द कुछ बड़ा होगा’, जानिए पवार के इस्तीफे पर किधर है BJP का इशारा
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि महाराष्ट्र की राजनीति में बहुत जल्द कुछ बड़ा होने वाला है। उन्होंने कहा, ‘बहुत दिन से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल चल रही थी। कई तरह की संभावनाएं बन रही हैं। कई लोगों ने भविष्यवाणी की है कि बहुत जल्दी परिवर्तन होगा। मुझे लगता है कि एनसीपी का अस्तित्व संकट में है। पवार साहब की पावर कम हो रही है। महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव होने वाला है।’
फैसले पर विचार करेंगे पवार
शरद पवार के इस्तीफे के बाद पार्टी नेता उन्हें मनाने लगे। कई कार्यकर्ता तो प्रदर्शन करने लगे। पवार से लगातार अपना फैसला वापस लेने की मांग की जा रही है। कार्यकर्ताओं के आग्रह के बाद उन्होंने अपने निर्णय पर पुनर्विचार के लिए दो-तीन दिन का समय मांगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे आग्रह किया है कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहें और पार्टी का एक कार्याध्यक्ष चुन लें, जो उनके निर्देश पर काम करता रहे।