Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
News, आज की ताजा खबरें, aaj ka samachar, maharashtra news, rajasthan news, nupur shrama,mobilenews24 - Mobile News 24 ✓ Hindi men Aaj ka mukhya samachar, taza khabren, news Headline in hindi.
newsखेलदेशमनोरजनविदेशस्वास्थ्य

News, आज की ताजा खबरें, aaj ka samachar, maharashtra news, rajasthan news, nupur shrama,mobilenews24

https://youtu.be/-RqTEuqhcoA
नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्‍ट शेयर करने वाले दोनों आरोपी को गिरफ्तार करने के बाबजूद राजस्थान में मामला थमता नजर नहीं आ रहा है जहाँ आधे राजस्थान में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। वही आधा राजस्थान में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
एक सप्ताह से चल रहे महाराष्ट्र मामले में नया मोड़ आ गया है जहाँ कल देर रत पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस राज्य पल से मिले और

ओएनजीसी के हेलीकॉप्टर की अरब सागर में हुई एमरजेंसी लैंडिंग, जिसमे  2 पायलट समेत 9 लोग सवार; थे  इनमे से 4 को बचा लिया गया बाकि का पता नहीं चला है

जम्मू के आधार शिविर भगवती नगर से बम बम भोले के जयघोष के साथ आज  तड़के अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना हो गया , जो कल पारंपरिक पहलगाम और बालटाल मार्ग से पवित्र गुफा की ओर प्रस्थान करेगा।

देश में 16वें राष्ट्रपति के चुनाव  के लिए  नॉमिनेशन की आज आखिरी तारीख  है जिसके लिए  मतगणना 21 जुलाई को होगी।

महारष्ट्र के उद्धव सरकार के खिलाफ आ सकता है अविश्वास प्रस्ताव,  देर रात असम से कुछ विधायक महाराष्ट्र पहुंचेंगे, और कल 30 जून को अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है

सतीश चंद्र शर्मा बने दिल्ली हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने शपथ दिलाई

देश में साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में विभिन्न प्रयासों को अंजाम देने के लिए भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल सीईआरटी-इन ने एमएसएमई के लिए साइबर सुरक्षा दिशा-निर्देशों को लागू करने और ग्राहकों/उपभोक्ताओं के विवरण के सत्यापन के लिए समयसीमा 25 सितंबर, 2022 तक बढ़ा दी है।

इस्पात मंत्रालय ने भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू-सूचना विज्ञान संस्थान   की मदद से पीएम गतिशक्ति पोर्टल पर खुद को शामिल किया है। इसने इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत सीपीएसई के सभी इस्पात संयंत्रों के जियो लोकेशन को अपलोड करके डेटा का पहला चरण तैयार किया है।

मौसम विभाग ने यूपी,बिहार ,राजस्थान और उत्तराखंड में आज  भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है वहीँ गोवा और कर्नाटक में अगले 5 दिनों तक बारिश होगी

असम हायर सेकंडरी परीक्षा के रिजल्ट आज जारी होंगे। छात्र
वेबसाइट resultsassam.nic.in पर  जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं

हरियाणा लोक सेवा आयोग, द्वारा  कृषि विकास अधिकारी, एडमिनिस्ट्रेटिव कैडर एवं कृषि विकास अधिकारी, मुद्रा संरक्षण पदों पर भर्ती निकली है ,उम्मीदवार आधिकारिक बेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से आज शाम तक आवेदन कर सकते हैं

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  प्रदेश सरकार द्वारा 100 दिनों में किए गए कामकाज पर 4 जुलाई को प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इस दौरान वह सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों की जानकारी देंगे।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ‘अग्निपथ’ के विरोध में आज धरना प्रदर्शन करेंगे

पंजाब में  बिजली  उद्योग के लिए वादा के अनुसार  पांच रुपये प्रति यूनिट बिजली देने पर सरकार ने बजट में कोई फैसला नहीं किया। वहीँ  उद्यमियों के लिए परेशानी का सबब बने वैट रिफंड के मुद्दों को छह महीने के भीतर सुलझाने का सरकार ने आश्वासन दिया है।

हरियाणा के पानीपत में फास्ट ट्रैक एंटी करप्शन ह्यूमन राइट्स के प्रदेश अध्यक्ष को अज्ञात बदमाश ने जान से मारने की धमकी दी है। बदमाशों ने उनकी कार पर पोस्टर चस्पा कर लिखा कि समाजसेवा छोड़ दे, नहीं तो मूसेवाला तो गया, अब तू भी जाएगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर कई चुनौतियां थीं लेकिन हमारे अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी बेहतर ढंग से निभाई।

चारा घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। दरअसल, देवघर कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाला मामले में लालू यादव की सजा बढ़ाने के लिए सीबीआई एक बार फिर से झारखंड हाईकोर्ट पहुंच गई जहां  तीन सप्ताह बाद इस मामले में सुनवाई होगी।

मध्यप्रदेश के बुदनी और उज्जैन में खुलेंगे मेडिकल कालेज ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी ।

पश्चिम बंगाल में बारिश से भारी तबाही हुई जिसके बाद बागडोगरा से सारी फ्लाइटें रद्द की गई वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है

गुजरात दंगा मामले में फर्जी दस्तावेज तैयार कर उस समय के सीएम रहे नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की  साज़िश रचने के आरोप में तीस्ता सीतलवाड़ को गिरफ्तार कर 2 जुलाई तक पुलिस हिरासत  में भेज दिया है

बीड़ी अनुरागी छतरपुर जिला कांग्रेस  कमेटी द्वारा पत्रकार वार्ता की गई जिसमें  नगर विकास वचन पत्र  जारी किया, विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि पानी का बिल माफ् व हाउस टैक्स होगा हाफ ,

दिलीप सुल्तानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली अंतर्गत स्थानीय कस्बे  में दिनदहाड़े घर में घुसकर मां बेटी की  हत्या कर  अपराधी हुआ फरार। पुलिस जाँच में जुटी

प्रवीण महोबा पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह द्वारा  जनसुनवाई की गई, इस दौरान  फरियादियों/ को गम्भीरता पूर्वक सुना  तथा उनकी समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए,

जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार ने आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा  में उत्कृष्ट एवं टॉप टेन विद्यार्थियों को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया

महोबा के कुलपहाड़  के सुगिरा गांव निवासी  देशराज राजपूत जो रोड पर खड़े थे उन्हें  जबरन  बाइक सवारों ने बाइक पर बैठाया  उनकी जेब से ₹3000 गोल करके 100 मीटर आगे उतार दिया जिसकी सूचना बुजुर्ग ने अपने लड़के के साथ पुलिस को इसकी  दी  ।

आजवाइन का पानी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है यह वजन कंट्रोल करने  के साथ पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है

गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (GSECL) ने अपरेंटिस के पदों के   भर्ती निकली है। उम्मीदवार  आधिकारिक वेबसाइट gsecl.in पर जाकर 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *