नीतीश के मंत्री ने दी अधिकारी को धमकी- यह लास्ट वार्निंग है
नीतीश-तेजस्वी सरकार में भवन निर्माण मंत्री सह जमुई जिला बीस सूत्री प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने भरे बाजार एक अधिकारी को फटकार लगाई
नीतीश-तेजस्वी सरकार में भवन निर्माण मंत्री सह जमुई जिला बीस सूत्री प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने भरे बाजार एक अधिकारी को फटकार लगाई। मंत्री ने कहा कि आपकी बहुत शिकायतें आ रही है। सुधर जाइए, वरना एफआईआर कर जेल भिजवा देंगे।
मंत्री का सबके सामने अधिकारी को फटकार लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें प्रभारी मंत्री अलीगंज के अंचल अधिकारी अरविंद कुमार खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, प्रभारी मंत्री रविवार को अलीगंज प्रखंड अंतर्गत मिर्जागंज मध्य विद्यालय के प्रांगण में आयोजित विकास शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसी दौरान, अंचल अधिकारी पर उनकी नजर पड़ी और वे भड़क उठे।
अंतिम चेतावनी दे रहे हैं…
मंत्री जिला पदाधिकारी की ओर मुखातिब होते हुए कंफर्म करते हैं कि इन्हीं की न शिकायत है, इसके उपरांत सीओ को कहते नजर आ रहे हैं कि बहुत शिकायत है आपकी। सरकार आपको वेतन नहीं देती है क्या। सुधर जाइए, वरना एफआईआर करके जेल भेज देंगे। उसके बाद सरकार में प्रपत्र क गठन होता रहेगा। अंतिम चेतावनी दे रहे हैं।
मंत्री का गुस्सा इस कदर था, फटकार लगाने के दौरान उन्होंने कई बार कहा कि बहुत शिकायत आ चुकी हैं। इस दौरान मंत्री सुमित कुमार सिंह, विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह तथा उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी भी मौजूद थे।
फर्जी दस्तावेज पर दाखिल खारिज का मामला है चर्चा में
दरअसल, जमीन की दाखिल खारिज से लेकर अन्य मामलों में अलीगंज के अंचल अधिकारी अरविंद कुमार काफी बदनाम हो चुके हैं। सालों से अटके कामों को कराना उनके बाएं हाथ का खेल है। फर्जी दस्तावेज पर दाखिल खारिज इन दिनों खासा चर्चा में है।
इन्हीं बातों को लेकर मंत्री के जमुई प्रवास के दौरान आधा दर्जन से अधिक पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई थी। कुछ लोग ग्राम विकास शिविर में भी शिकायत लेकर पहुंचे थे। इसके बाद ही मंत्री को गुस्सा आया और नजर पड़ते ही अंचल अधिकारी पर आग बबूला हो उठे।