newsदेश

नुपुर शर्मा का पूरा बयान और इस्लामिक बुक का सच

पैगम्बर मोहम्मद पर नुपुर शर्मा की कथित विवादित टिप्पणी का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। कई संगठन लगातार नुपुर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं , जुम्मे के नमाज के बाद जगह जगह मुसलमानों द्वारा पत्थरबाजी की जा रही है । दूसरी ओर कुछ लोग नुपुर के समर्थन में भी आए हैं। उधर, अलकायदा ने भारत में आत्मघाती हमलों की धमकी दी है। इन सब के बीच दिल्ली पुलिस ने 32 लोगों पर भड़काऊ बयान देने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। वही यूपी में करीब 400 सो लोगो को गिरफ्तार किया गया है, झारखण्ड और बंगाल का अभी भी बुरा हाल है क्योंकि वहाँ की पुलिस सरकार के दबाव में मुस्लिम वोट बैंक को खुस करने के लिए काम कर रही है।

स्वदेशी सोशल मीडिया फेमस फेस एप्प डाउनलोड करें, रोजाना शुभप्रभात लिख कर मोबाइल बिल फ्री कराएं

आईये जानते है इन मुद्दों को जन्म देने वाली नूपुर कौन है और उन्होंने क्या विवादित बयान दिया

नुपूर शर्मा का जन्म नई दिल्ली में हुआ और दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), से स्कूली शिक्षा पूरी कर। दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से इन्होंने अर्थशास्त्र में  बीए किया (ऑनर्स) में डिग्री ली। इसके साथ ही इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के संकाय से लॉ डिग्री (एलएलबी) भी प्राप्त की और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एलएलएम भी किया। नूपुर शर्मा कॉलेज से ही राजनीति में सक्रिय रही हैं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के टिकट पर जीत कर दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (डीयूएसयू) की अध्यक्ष रह चुकी है।

क्या कहा था नूपुर शर्मा ने
दरअसल वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर  शुक्रवार 27 मई को नुपुर एक नेशनल टेलीविजन न्यूज चैनल की डिबेट में पहुंचीं। बहस के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग हिंदू आस्था का लगातार मजाक उड़ा रहे हैं। अगर यही है तो वह भी दूसरे धर्मों का मजाक उड़ा सकती हैं। नुपुर ने इसके आगे इस्लामी मान्यताओं का जिक्र किया, जिसे कथित फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और नुपुर पर पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया।

अब आपको बताते हैं की नूपुर ने उस दिन क्या बयां दिया था

अगर नूपुर शर्मा गलत है तोहअकबरुद्दीन भी उतने ही गलत है जिस प्रकार नूपुर शर्मा की फ़ासी की मांगे उठ रही है उसी प्रकार ओवैसी के छोटे भाई के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने चाहिए
हलाकि नूपुर ने अपने बयां पर माफ़ी भी मांग ली है पर उनके द्वारा ये भी कहा गया है की ये बाते इस्लाम धार्मिक ग्रंथो में मजूद है और वह यह भी बोलती हुई दिखी की अगर एक वरिष्ठ मुस्लिम स्कॉलर उनसे  इस  मुद्दे पर बात करना चाहे और वह उनकी बातो को गलत साबित करदे तो  वो अपने बयां को वापिस भी ले लेंगी

इतना ही नहीं उन्होंने    माफ़ी भी मांगी है
पर सवाल यह यह भी उठता है की क्या धार्मिक भावनाओ की आड़ में दंगे फैला कर सामाजिक सोहाद्र को बिगाड़ा जा रहा है जैसा की हमने कानपूर प्रयागराज कर्नाटक रांची हावड़ा  तथा देश के अन्य हिस्सों में देखा

जबकि नूपुर शर्मा के खिलाफ कई FIR  दर्ज की गयी है साथ ही कई न्यायलय में याचिकाएं डाली गयी है तो अब कानून का काम है उनके खिलाफ कार्यवाही होगी
लेकिन हो क्या रहा है हर जुम्मे को नमाज के बाद मौलाना के आदेश पर पत्थरबाजी शुरू हो जाती है जिसे किसी भी तरह जायज नहीं मन जा सकता

इस सबके बीच  नूपुर शर्मा ने  दावा किया की उन्होंने जो भी बोला वह   मुस्लिम धार्मिक ग्रन्थ को ही QUOTE किया है जिसकी सतयता की बात हमारा चैनल नहीं कर रहा है पर अगर यह सच है तो न्यायलय में नूपुर शर्मा को दंडित करना काफी कठिन होगा

खैर न्यायालय में वाद प्रतिवाद होगा जिसकी प्रक्रिया काफी लम्बी चलेंगी परन्तु न्यायालय के  बहार ऐसे सड़क पर हिंसा कर समाधान नहीं निकल सकता है इसलिए हमारे चैनल की अपील है कृपया शान्ति बनाये रखे तथा न्यायालय न्याय करने दीजिये ,.

देखते रहिये मोबाइल न्यूज़ 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *