OMG 2 New Poster: महादेव के रूप में नजर आए अक्षय कुमार, ‘ओएमजी 2’ से अक्षय कुमार का नया लुक हुआ आउट
OMG 2 New Poster 2012 में ओमजी यानी कि ओह माय गॉड रिलीज हुई थी।
अक्षय कुमार की इस फिल्म को लोगों का मिक्स रिएक्शन मिला था। फिल्म खुद पर और भगवान पर भरोसा बनाए रखने का संदेश देती है। अब 11 साल बाद फिल्म का सीक्वल रिलीज होने वाला है। इस मूवी में अक्षय का कैसा लुक होने वाला है इसकी एक झलक सामने आ गई है।