कमाई में किसने मारी बाजी?रविवार को ‘औरों में कहां दम था’ और ‘उलझ’ के बीच कांटे की टक्कर
अगस्त का महीना कई इमोशन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने वाला है। शुरुआत रोमांस और थ्रिलर से हुई है। पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म औरों में कहां दम था (Auron Mein Kahan Dum Tha) और जाह्नवी कपूर की मूवी उलझ (Ulajh) रिलीज हुई थी।
2 अगस्त को सिनेमाघरों में आईं औरों में कहां दम था और उलझ दोनों अलग-अलग जॉनर की फिल्में हैं। अजय और तब्बू की फिल्म में रोमांस और ड्रामा है तो जाह्नवी कपूर की मूवी में थ्रिल है। दोनों फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। जानिए इन फिल्मों ने पहले वीकेंड में कितना कमाया है।
औरों में कहां दम था का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नीरज पांडेय के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा औरों में कहां दम था मूवी में कृष्ण बने अजय देवगन और वसुधा बनीं तब्बू की प्रेम कहानी दिखाई गई है। फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की थी। शुक्रवार को फिल्म ने सिर्फ 1.85 करोड़ की कमाई की थी। शनिवार को कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई थी। सैकनिल्क के मुताबिक, तीन दिन में मूवी ने कितना कमाया, यहां देखें…
उलझ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया की कम बजट में बनी थ्रिल मूवी उलझ भी औरों में कहां दम था के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अजय देवगन की फिल्म की ही तरह जाह्नवी की मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई। सिर्फ 1 करोड़ से शुरुआत करने वाली उलझ ने तीन दिन में कितना कमाया, जानिए यहां…