नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आम जनता को दिलाई शपथ
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आम जनता को दिलाई शपथ
सुल्तानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा केन्द्रीय विधालय अमहट परिसर में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान को लेकर केन्द्रीय विधालय परिसर में किये गये
कार्यक्रम को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों को बताते हुए उनको प्रोत्साहित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा माह के तहत शपथ भी दिलाई गयी।
इस कार्यक्रम में कई स्कूल के बच्चों ने गीत व सांस्कृतिक नृत्य के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रोत्साहन हेतु उपहार भी प्रदान किये।
इस दौरान सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत भारत के नक्शे पर मानव श्रंखला बनाकर आमजनमानस को जागरुक किया गया । इन कार्यक्रम के माध्यम से जो भी सड़क दुर्घटनाए होती है
उनमें काफी हद तक कमी आयेगी। इस अवसर पर एआरटीओ नन्द कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात श्री अब्दुस सलाम, टीएसआई सुलतानपुर श्री अनूप कुमार सिंह, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीगण, स्थानीय संभ्रान्त व्यक्ति/आम जनता मौजूद थे।