पश्चिम चम्पारण,बेतिया में शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना का विरोध
पश्चिम चम्पारण, बेतिया में शुक्रवार की सुबह तांडव की बेला बनकर शुरू हुई। सुबह 7:15 बजे से केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना के विरोध में तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने स्टेशन चौक को जाम कर प्रर्दशन शुरू कर दिया। जहाँ से सैकड़ों अभ्यर्थियों ने प्रर्दशन करते हुए रेलवे स्टेशन की तरफ दौड़ लगा दी। हालांकि चौक पर पुलिस के पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे और समझाने का भी प्रयास किया। परन्तु सब व्यर्थ रहा। मानों उन सब पर तांडव का भूत सवार हो।स्टेशन चौक से स्टेशन के रास्ते तोड़ फोड़ करते हुए अचानक से प्लेटफॉर्म पर हमला व प्रर्दशन करते हुए रेलवे संपत्ति को बेदर्दी से क्षतिग्रस्त करते चले गए। यात्रियों के बैठने वाले सीट, प्रकाश के लिए लगाए गए ट्यूब, पंखा, प्लेटफॉर्म की चारदीवारी, कूड़ेदान, टाइल्स, मार्बल, शेड, सौंदर्यीकरण किए जा रहे एसीपी व एल्युमीनियम के सामानों, स्टेशन मास्टर के कार्यालय, प्रतीक्षालय, शौचालय, के साथ साथ लाइन पर खड़े इंजन को तोड़ा फोड़ा और आग के हवाले कर दिया। लगभग ढाई घंटे के तांडव व उपद्रव में सारा स्टेशन उजड़ कर कबाड़ का ढेर बन गया। लोहे के पोलों को गिराकर व यात्री कुर्सियों को गिराकर रेलवे लाइन अवरूद्ध कर दिया गया। स्टेशन के पूरब चीनी गोदाम गुमटी से लेकर पश्चिम बानुछापर गुमटी तक प्रदर्शनकारियों ने घंटों तांडव किया। पर इन सब के बीच जिला प्रशासन, पुलिस व रेल पुलिस सिर्फ तोड़ फोड़ देखने के लिए मुकदर्शक बने रहें। मानों किसी भी कार्यवाही से उन्हें रोका गया हो। इन सबों के बीच रेल डीएसपी पंकज कुमार लगातार उपद्रवियों को समझाने का प्रयास करते रहे पर उनके सभी प्रयास असफल रहें और स्टेशन मरूभूमि बनता रहा। वहीं इन सबके बीच यात्री इधर उधर भागते नजर आए और अपने को सुरक्षित करते रहें।प्रदर्शनकारियों का तांडव तब तक होता रहा जब तक कि स्टेशन के सारे संपत्तियां नेस्तनाबूद नहीं हो गया। और जब इतने से मन नहीं भरा तो सभी प्रदर्शनकारी एनएच की तरफ कूच कर गए और एनएच पर खड़े सभी बसों व ट्रकों को तोड़ फोड़ डाला। इतना ही नहीं निजी खड़ी कारों और आते जाते हुए कारों को भी तोड़ना फोड़ना शुरू किया। जिसके बाद से पूरे शहर में दहशत का माहौल हो गया और सारे दुकानें व प्रतिष्ठानें बंद होना शुरू हो गया। तांडव नाच करते हुए प्रदर्शनकारी उपमुख्यमंत्री सह विधायक रेणु देवी के आवास पर भी हमला किया और पत्थर फेंक कर खूब तोड़ फोड़ किया। वहीं लौरिया विधायक विनय बिहारी भी उपद्रवियों के सामने पड़े और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। न्यूज : पश्चिमी चम्पारण से चन्दन कुमार की रिपोर्ट