congressnewsदेश

Parliament Monsoon Session 2023: राज्यसभा में ‘PM के बचाव’ पर भड़के ,धनखड़लोकसभा स्पीकर को मनाने में जुटी कांग्रेस,

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा है।

विपक्षी दल जहां सदन में पीएम मोदी के बयान की मांग पर अड़े हैं तो वहीं सरकार चर्चा की बात कह रही है। हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ रहा है।
इस बीच बीते दिन सरकार ने लोकसभा में दिल्ली सेवा अधिकार से संबंधित राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र सरकार संशोधन विधेयक-2023 पेश किया। विधेयक पर आज सदन में चर्चा होगी, जिसके लिए भाजपा ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है।

 खरगे के बयान पर भड़के धनखड़

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने खरगे के बयान पर गहरी नाराजगी जताई। खरगे ने सभापति द्वारा पीएम का बचाव करने की बात कही। इस पर सभापति ने कहा कि उन्हें पीएम का बचाव करने की जरूरत नहीं है। धनखड़ ने कहा कि मुझे किसी का बचाव करने की जरूरत नहीं है। मुझे संविधान, आपके अधिकारों की रक्षा करने की जरूरत है।

 मणिपुर पर चर्चा के लिए राज्यसभा के सभापति ने वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई

राज्यसभा के सभापति ने मणिपुर पर चर्चा के लिए आगे का रास्ता खोजने के लिए सदन के नेताओं को 1 बजे बैठक के लिए आमंत्रित किया है। इस पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, मेरा सुझाव है कि सदन को तब तक के लिए स्थगित कर देना चाहिए।

ओम बिरला आज फिर संसद नहीं आए

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज फिर संसद नहीं आए। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सभापति से इसपरआग्रह किया कि वह अध्यक्ष से लोकसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता फिर से शुरू करने का अनुरोध करें। अधीर रंजन ने कहा कि ओम बिरला हमारे संरक्षक हैं और उन्हें सदन आना चाहिए। सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वह कांग्रेस नेता का संदेश विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचाएंगे।

संसद के बाहर ज्ञानवापी मामले पर बोले फारूक अब्दुल्ला

संसद के बाहर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के ज्ञानवापी मामले पर आए फैसले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मंदिर हो या मस्जिद, वह सबका एक ही है। आप उसे मंदिर में देखें या मस्जिद में, कुछ फर्क नहीं है। हाई कोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के सर्वेक्षण करने की अनुमति दी ही।

 सुशील कुमार गुप्ता ने नूंह हिंसा पर राज्यसभा में नोटिस दिया

आप सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा के नूंह में हिंसा का मुद्दा उठाने के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया। लोकसभा सांसद नामा नागेश्वर राव ने तेलंगाना और देश में बाढ़ के प्रभाव के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *