newsप्रर्दशन

संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति (SRAS) द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में 20 जून को जंतर मंतर, दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन

संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति (SRAS) द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में 20 जून को जंतर मंतर, दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन

संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति ने सेना के अपमान के विरोध में जंतर मंतर पर कैलाश विजयवर्गीय की फोटो सहित बयान जलाकर विरोध प्रदर्शन

देश की बात फाउंडेशन, CYSS, RYA, SVS, AISA, JNCP, INSO, AAP यूथ विंग आदि संगठन शांतिपूर्ण प्रदर्शन मे हुए शामिल

समर्थन में पहुँचे दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय।

शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को प्रतिबंधित करके मोदी सरकार अघोषित आपातकाल की परिस्थितियां पैदा कर रही है, आज पूरा जंतर मंतर छावनी में तब्दील कर दिया गया है- गोपाल राय

संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति (SRAS) द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में आज जंतर मंतर, दिल्ली पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।  मोदी सरकार की युवाओं को धोखा देने एवं सेना को कमजोर करने वाली अग्निपथ योजना के खिलाफ संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति (SRAS) का विरोध प्रदर्शन। संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति ने सेना के अपमान के विरोध में जंतर मंतर पर  कैलाश विजयवर्गीय की फोटो सहित बयान जलाकर विरोध प्रदर्शन किया ।

17 जून को ITO पर हुए संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति (SRAS) द्वारा प्रदर्शन जिसमे सभी संगठनो के शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन में पुलिस की बर्बरता देखने को मिली। संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के लगभग 150 से अधिक प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया। आज पुनः SRAS द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन में संयुक्त रोजगार आन्दोलनं समिति के संगठनो- देश की बात फाउंडेशन, CYSS, RYA, SVS, AISA, JNCP, INSO,  AAP यूथ विंग आदि ने भाग लिया।

संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति (SRAS) द्वारा विरोध प्रदर्शन के  समर्थन में पहुँचे दिल्ली के कैबिनेट मंत्री श्री गोपाल राय ने कहा कि इस देश के अंदर छात्र और जवान जो सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे है वो आज पूरे देश में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है लेकिन आज जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन को प्रतिबंधित कर दिया गया है।  यह लोकतंत्र की हत्या है लेकिन इससे अग्निपथ योजना के खिलाफ आवाज़ बंद नहीं होगी।  कल जिस तरह से भाजपा के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा अग्निवीरो को हम भाजपा कारयालों  में सिक्योरिटी की नौकरी देंगे, यह इस तरह से दर्शाता है कि भाजपा की  मानसिकता क्या है।  अग्निपथ योजना के घोषित होने पांच दिन के अंदर पांच तरह के परिवर्तन करे गए, यह इस बात को दर्शा रहा है कि अग्निपथ योजना केंद्र सरकार द्वारा बिना तैयारी के लाई हुई योजना है, साथ ही मंत्री गोपाल राय ने  कहा कि आज देश में बेरोजगारी कि समस्या के लिए राष्ट्रीय रोजगार नीति बनाना अनिवार्य है। यह सरकार सब से बातचीत करके बेरोजगारी का समाधान निकालें जिससे सबको रोजगार मिल सके, एक सही मानचित्र तैयार हो सके और एक नीति बन सके।

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री श्री गोपाल राय ने आज एक ट्वीट कर कहा, “अग्निपथ योजना के खिलाफ जंतर मंतर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को प्रतिबंधित करके मोदी सरकार अघोषित आपातकाल की परिस्थितियां पैदा कर रही है। आज पूरा जंतर मंतर छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
मोदी जी बताएं कि लोकतंत्र में असहमति की आवाज कैसे उठाई जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *