Petrol Diesel Price Today: महंगा हुआ कच्चा तेल, जानिए आपके शहर में कितने का मिल रहा है पेट्रोल और डीजल
शुक्रवार 14 जुलाई के लिए तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट जारी कर दिए हैं।
इसलिए आपको आज टंकी फुल करवाने से पहले ये पता होना चाहिए की आपके शहर में तेल का क्या भाव है। कल ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के दामों में तेजी के बाद आज तेल कंपनियों ने देश भर में पेट्रोल और डीजल के अपडेटेड रेट जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि कल ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत गिरकर 80.33 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था जिसके बाद आज एक बार फिर से तेल के दाम रिवाइज किए गए तेल कंपनियों ने देश की जनता को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा है। पिछले साल मई 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं। आगे इस खबर में हम आपको तेल के अपडेटेड रेट के बारे में बताने जा रहे हैं
प्रतिदिन रिवाइज होते हैं दाम
आपको बता दें कि ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम रिवाइज कर अपडेट करती है। देश की बड़ी तेल कंपनियों में से एक IOCL ने अपने ग्राहकों को घर बैठे पेट्रोल और डीजल के दामों को जानने की सुविधा दी है।
ग्राहक अब अपने फोन से SMS के जरिए 92249 92249 नंबर पर RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर मैसेज कर तेल के लेटेस्ट रेट के बारे में पता कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आप RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर SMS कर तेल के दाम पता कर सकते हैं।
मेट्रो शहरों में क्या हैं तेल के दाम?
- नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में कितने रुपये लीटर का तेल?
- नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.42 रुपये और डीजल 94.21 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.35 रुपये और डीजल 89.55 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 109.10 रुपये और डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर