भारतीय रेलवे की ग्यारहवीं वंदे भारत एक्सप्रेस को PM मोदी ने हरी झंडी दिखाई | mobile news 24
भारतीय रेलवे की ग्यारहवीं वंदे भारत एक्सप्रेस को PM मोदी ने हरी झंडी दिखाई
भारतीय रेलवे की ग्यारहवीं वंदे भारत एक्सप्रेस को 1 अप्रैल शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। ये ट्रेन भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन और राष्ट्रीय राजधानी में हजरत निजामुद्दीन से संचालित होगी।
दूसरी सबसे तेज वंदे भारत
यह मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी और नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद चलने वाली दूसरी सबसे तेज वंदे भारत एक्सप्रेस होगी।
भोपाल स्टेशन से सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर निकलेगी
भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। एक बार नियमित हो जाने के बाद यह ट्रेन भोपाल स्टेशन से सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर निकलेगी और 1 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली तक का सफर तय करेगी।
भोपाल से दिल्ली तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का पूरा रूट
भोपाल से दिल्ली तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का पूरा रूट 708 किलोमीटर का है। इस दौरान वंदे भारत का स्टॉपेज भोपाल, ग्वालियर और झांसी के साथ आगरा कैंट स्टेशन पर होगा। भोपाल से दिल्ली जाते समय 11 बजकर 45 मिनट पर यह ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी, वहीं दिल्ली से भोपाल आने के दौरान यह ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर शाम को 4 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी।
7 घंटे में करेगी 700 km का दूरी तय
ट्रेन 7.30 घंटे में 700 किमी की दूरी तय करेगी जो दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस द्वारा लिए गए समय से कम है। ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और शनिवार को नहीं चलेगी।
हजरत निजामुद्दीन से भोपाल तक का किराया
हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या- 20172) का किराया 1,665 रुपए होगा जिसमें खानपान शुल्क के रूप में 308 रुपए शामिल हैं जो वैकल्पिक है और दोनों स्टेशनों के बीच कार्यकारी श्रेणी में 3120 रुपए और खानपान शुल्क 369 रुपए शामिल हैं। इस बीच, ट्रेन नंबर- 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया चेयर कार में 1735 रुपए होगा और इसमें खानपान शुल्क के रूप में 379 रुपए और कार्यकारी क्लास में 3185 रुपए होंगे, जिसमें खानपान शुल्क के रूप में 434 रुपए भी हैं।
जानिए कौन कौन से स्टेशन पर रुकेगी ये ट्रैन
भारतीय रेलवे इस ट्रेन का संचालन दिल्ली रेलवे स्टेशन के बजाय भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक करेगी। यह आगरा के अलावा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और ग्वालियर स्टेशनों पर भी रुकेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया
वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया ट्रेन सेट अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है। यह रेल उपयोगकर्ताओं के लिए एक तेज, अधिक आरामदायक और अधिक सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेगी, पर्यटन को बढ़ावा देगी और क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।
भोपाल की रानी कमलपति स्टेशन से वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली को रवाना किया @narendramodi @ChouhanShivraj ने pic.twitter.com/eie54AUs74
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) April 1, 2023