ग्रीस के एक दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी
40 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ग्रीस दौरा
ब्रिक्स (BRICS) सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर ग्रीस पहुंचे हैं। गौरतलब है कि करीब 40 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस के दौरे पर है। प्रधानमंत्री मोदी से पहले 1983 में इंदिरा गांधी ग्रीस गई थीं
एयरपोर्ट पर हुआ पीएम मोदी का स्वागत
पीएम नरेंद्र मोदी ग्रीस की अपनी पहली यात्रा पर एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने एथेंस एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां पर काफी उत्साह के साथ उनका स्वागत किया गया
भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से किया स्वागत
ग्रीस पहुंचने पर एथेंस में होटल ग्रांडे ब्रेटेन के बाहर जुटे भारतीय प्रवासियों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।पीएम मोदी एथेंस के होटल ग्रांडे ब्रेटेन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्वागत करने के लिए होटल के बाहर एकत्र हुए भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात की। एथेंस में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी को ग्रीक हेडड्रेस भेंट की और गर्मजोशी से उनका स्वागत किया
पीएम मोदी ग्रीक राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
ग्रीस में अपने दौरे पर पीएम मोदी ग्रीक राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू के साथ भी बैठक करेंगे। पीएम मोदी अपने यूनानी समकक्ष किरियाकोस मित्सोटाकिस से मुलाकात करेंगे और नेता दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। वह दोनों देशों के कारोबारी नेताओं से भी बातचीत करेंगे।
ग्रीक प्रधानमंत्री ने किया लंच का आयोजन
यात्रा के दौरान ग्रीक पीएम द्वारा एक बिजनेस लंच का भी आयोजन किया गया है। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने पहले प्रेस ब्रीफिंग में कहा था कि पीएम मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री के साथ प्रतिबंधित और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। दोनों नेता प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद दोनों देशों के प्रमुख व्यवसायों को भी संबोधित करेंगे।
दोनों देशों के रिश्ते हुए मजबूत
प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार सितंबर 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर न्यूयॉर्क में ग्रीक प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। भारत और ग्रीस के बीच सभ्यतागत संबंध हैं, जो हाल के वर्षों में समुद्री परिवहन, रक्षा, व्यापार और निवेश संबंधित क्षेत्रों में सहयोग के माध्यम से मजबूत हुए हैं।
40 साल बाद किसी भारतीय पीएम का दौरा
भारत में ग्रीस के राजदूत दिमित्रियोस इओन्नौ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्रीस यात्रा के दौरान दोनों देश अपनी लंबी दोस्ती को उन्नत करेंगे। ग्रीक राजदूत ने बताया, “हम उनका स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं। यह 40 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान, हम अपनी लंबी दोस्ती को उन्नत करेंगे।”
‘भारत के लिए यूरोप का प्रवेश द्वार’
ग्रीस के राजदूत दिमित्रियोस इओन्नौ ने कहा, “हम सुरक्षा, संस्कृति, व्यापार, अर्थव्यवस्था और प्रौद्योगिकी सहित सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने सहयोग को आगे बढ़ा रहे हैं। यह एक महत्वपूर्ण व्यापक साझेदारी है। हम भारत के लिए यूरोप का प्रवेश द्वार बनना चाहेंगे। हमारे बंदरगाह भारतीय उत्पादों के लिए यूरोपीय बाजारों के प्रवेश द्वार हो सकते हैं।”
प्रधानमंत्री ग्रीस में प्रवासी भारतीयों से भी बातचीत करेंगे। ग्रीस में प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी की यात्रा पर खुशी और उत्साह व्यक्त किया है। दोनों देशों के बीच पिछले उच्च स्तरीय आदान-प्रदान में जून 2018 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम और पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की यात्रा भी शामिल है।
1998 में किया था राजकीय दौरा
ग्रीस के राष्ट्रपति ने भी 1998 में भारत का राजकीय दौरा किया था और तत्कालीन ग्रीक प्रधानमंत्री ने 2008 में भारत का दौरा किया था। ग्रीस भारत के महत्वपूर्ण यूरोपीय साझेदारों में से एक है, यूरोपीय संघ और नाटो का सदस्य है और यूरोप का प्रवेश द्वार है।
पीएम मोदी की ग्रीस यात्रा के दौरान, दोनों पक्ष सहयोग के व्यापार और निवेश खंड का विस्तार और विविधता लाने, रक्षा और सुरक्षा साझेदारी, बुनियादी ढांचा सहयोग, जहाज निर्माण उद्योग, ऊर्जा, कृषि, शिक्षा और प्रवास और गतिशीलता को गहरा और विस्तारित करने पर विचार करेंगे।
दोनों देशों को संबंध को और गहरा करने का अवसर
क्वात्रा ने कहा, “यह यात्रा भारत और ग्रीस दोनों को आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर देगी और हमारे द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक और गहरा करने में मदद करेगी।
प्रधानमंत्री की एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा का उद्देश्य सुरक्षा और रक्षा सहयोग को मजबूत करना, सैन्य स्तर पर आदान-प्रदान की गति को बढ़ाना, कर्मियों को प्रशिक्षण देना, मेक इन इंडिया कार्यक्रम में विशेष रूप से रक्षा उद्योग में यूनानी क्षमता को आमंत्रित करना होगा।