गोरखपुर : ईंट-भट्ठे पर लूट और छेड़खानी का पुलिस ने किया खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार
गोरखपुरः गोरखुपुर में ईंट-भट्ठे पर लूट और महिलाओं और किशोरियों के साथ पांच दिन पहले हुई घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. 11 की संख्या में डकैत रेकी करने के बाद घटना को अंजाम देते रहे हैं. वहीं पुलिस ने इस घटना में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़े : आज 7वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, RJD ने शपथग्रहण समारोह का किया बायकॉट
क्राइम ब्रांच और गगहा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. बताया गया है कि घटना को एक से दो बजे रात के बीच अंजाम दिया गया. घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों के नंगे पाव होने की वजह से घूमंतू (बावरिया) गिरोह पर शक गया. लेकिन, बोलचाल में भोजपुरी भाषा का प्रयोग करने से आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को जल्द सफलता मिली है.