congressnewsराज्य

Rahul Gandhi:गुलाम नबी के दावे पर भाजपा हमलावर, राहुल गांधी पहले भी करते रहे हैं उद्योगपतियों को कोसने का काम

राहुल गांधी चुनिंदा उद्योगपतियों को कोसने का काम इसके पहले भी करते रहे हैं। राफेल विमान सौदे के समय वह अनिल अंबानी के पीछे पड़ गए थे। कहने लगे थे कि प्रधानमंत्री मोदी ने आम जनता का पैसा खुद अनिल अंबानी की जेब में डाला है। इसी तरह जब तीन नए कृषि कानून बने तो वह गौतम अदाणी के साथ मुकेश अंबानी के भी पीछे पड़ गए थे।

Rahul Gandhi: BJP attacker on Ghulam Nabi’s claim, Rahul Gandhi has been doing the work of cursing industrialists earlier also
राहुल गांधी को अपना अदाणी राग फिर याद आ गया और वह उसे अलापने में जुट गए हैं। कारगिल में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने वहां के लोगों से कहा कि भाजपा आपकी जमीन छीनकर अदाणी को देना चाहती है। कुछ समय पहले उन्होंने अचानक अदाणी को कोसना बंद कर दिया था। संभवतः उसका कारण यह था कि कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने अमेरिकी संस्था हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर अदाणी मामले पर संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी की मांग को खारिज कर दिया था। यह मानने के अच्छे-भले कारण हैं कि शरद पवार के राजनीतिक रूप से कमजोर हो जाने से राहुल गांधी ने फिर से अदाणी समूह को निशाने पर लिया।
राहुल गांधी चुनिंदा उद्योगपतियों को कोसने का काम इसके पहले भी करते रहे हैं। राफेल विमान सौदे के समय वह अनिल अंबानी के पीछे पड़ गए थे और यहां तक कहने लगे थे कि प्रधानमंत्री मोदी ने आम जनता का पैसा खुद अपने हाथों से अनिल अंबानी की जेब में डाला है। इसी तरह जब तीन नए कृषि कानून बने तो वह गौतम अदाणी के साथ मुकेश अंबानी के भी पीछे पड़ गए थे और ऐसे बेतुके आरोप लगाने लगे थे कि मोदी सरकार इन कृषि कानूनों के जरिये किसानों की जमीन छीनकर अदाणी-अंबानी को देने का इरादा रखती है।
राहुल गांधी ऐसे भी आरोप उछालते रहे हैं कि मोदी सरकार केवल चंद उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है और उनके ही इशारे पर चलती है। हालांकि राफेल विमान सौदे में मिथ्या और मनगढ़ंत आरोप लगाने के चलते राहुल को मुंह की खानी पड़ी थी और सुप्रीम कोर्ट की अवमानना से बचने के लिए उससे माफी भी मांगनी पड़ी थी, लेकिन वह अपनी भूलों से कोई सबक सीखने को तैयार नहीं। ऐसा लगता है कि कांग्रेस में उन्हें कोई यह याद दिलाने वाला भी नहीं कि वह जिस अदाणी समूह को कोसते हैं, उसे राजस्थान की कांग्रेस सरकार दिसंबर 2021 में सोलर प्लांट लगाने के लिए 1600 हेक्टेयर जमीन देने का फैसला कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *