Rahul Gandhi USA Visit: अमेरिका का दौरा खत्म कर आज शाम भारत रिटर्न होंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी
राहुल गांधी अमेरिका से अपना दौरा खत्म कर आज शाम तक भारत लौटने वाले हैं। उल्लेखनीय है
कि राहुल गांधी 30 मई को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ संवाद किया था।
30 मई को गए थे अमेरिका
उल्लेखनीय है कि, राहुल गांधी 30 मई को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ संवाद किया था। इसके अलावा उन्होंने वाशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया था।
विवादों में रहा राहुल का दौरा
राहुल गांधी का कैलिफोर्निया की फैमस स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैंपस में लेक्चर देना उन पर काफी भारी पड़ गया था। उन्होंने अपनी लोकसभा सदस्यता जाने पर सरकार को घेरा। अपने भाषण में राहुल ने कहा था कि भारत में विपक्ष संघर्ष कर रहा है। संस्थानों पर बीजेपी का कब्जा है। हम इससे लोकतांत्रिक तरीके से लड़ रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने विदेशों में सरकार के खिलाफ अपनी बात रखी हो। राहुल ने 6 मार्च को भी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में सरकार के खिलाफ बात रखी थी
पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर
पीएम मोदी आज यानी मंगलवार से अमेरिका और मिस्र की पांच दिवसीय राजकीय दौरे पर है। अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ बाइडेन (Joe Biden) और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम मोदी इस महीने की 21 से 23 तारीख तक संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा करेंगे।