राहुल गांधी ने बताया कब और किससे करेंगे शादी ! Rahul Gandhi will marry soon ! Mobile news 24
राहुल गांधी ने बताया कब और किससे करेंगे शादी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शादी को लेकर अक्सर सवाल पूछे जाते रहे हैं। भाजपा हो या आम लोग, सभी हमेशा पूछते रहे हैं कि आखिर राहुल गांधी कब शादी करेंगे। हालांकि, अब खुद राहुल गांधी ने इस सवाल का जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं उस समय शादी कर लूंगा जब कोई सही लड़की और प्यार करने वाली लड़की आएगी।
शादी में देरी होने की वजह भी बताएं राहुल गांधी
राहुल ने इस बीच शादी में देरी होने की वजह भी बताई। उन्होंने बताया कि उनकी शादी में देरी होने की वजह उनके माता-पिता ही हैं। राहुल ने एक YouTube चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके माता-पिता यानी कि राजीव-सोनिया की जोड़ी इतनी बेहतरीन थी कि उन्होंने प्यार का एक हाई लेवल सेट कर दिया, जिसके चलते कोई लड़की जल्दी पसंद नहीं आती।
राहुल गांधी ने कहा मैं शादी के खिलाफ नहीं है
52 वर्षीय पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे शादी के खिलाफ नहीं है। उन्होंने अपने माता-पिता राजीव और सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि एक कारण यह है कि मेरे माता-पिता की शादी बहुत अच्छी रही थी और वे एक-दूसरे के साथ बहुत प्यार करते थे और इसलिए वे भी अब उसी खोज में हैं।
राहुल ने बताया कि उन्हें मटर और कटहल खाना पसंद नहीं है
राहुल ने इसी के साथ अपने खाने और और अपने व्यायाम रूटीन के बारे में बताया। भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के राजस्थान चरण के दौरान रिकॉर्ड की गई रात्रिभोज की बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वह भोजन को लेकर नखरे नहीं करते हैं और जो कुछ भी उपलब्ध होता है उसे खा लेते हैं। हालांकि, राहुल ने कहा कि उन्हें मटर और कटहल पसंद नहीं है।
अपनी डाइट को सख्ती से करते हैं फोलो
कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा को शुरू करने वाले राहुल अब जम्मू-कश्मीर में हैं। उन्होंने बताया कि जब वे घर पर होते हैं तो अपनी डाइट को सख्ती से फोलो करते हैं। कांग्रेस द्वारा रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में उन्होंने कहा कि मेरे पास इस यात्रा के दौरान ज्यादा विकल्प नहीं है, इसलिए मैं जो मिलता है वो खा लेता हूं।
राहुल गाँधी को क्या खाना बेहद है पसंद
यह पूछे जाने पर कि घर में क्या खाना बनता है, तो राहुल ने बताया कि दोपहर के भोजन के वक्त देसी खाना और रात के खाने के समय कॉन्टिनेंटल भोजन बनता है। उन्होंने कहा कि वे ज्यादा खाना पसंद नहीं करते हैं और बहुत सारी मीठी चीजों से परहेज करते हैं। गांधी ने कहा कि वह मांसाहारी हैं और चिकन, मटन और समुद्री भोजन जैसी सभी प्रकार की चीजें पसंद करते हैं। अपने पसंदीदा खाने के बारे में बताते हुए राहुल ने कि मुझे चिकन टिक्का, सीक कबाब और आमलेट काफी पसंद है।