Rajasthan: 200-300 कार्यकर्ताओं को लेकर BJP परिवर्तन यात्रा निकाल रही है कांग्रेस नेता सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि दिल्ली की सरकार लोगों की पीड़ा नहीं सुनती है।
भाषण देने और ज्ञान बांटने के अलावा केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया है। गरीबों के लिए योजनाएं हमारी सरकार ने बनाई। मोदी सरकार ने नोटबंदी कर दी, जीएसटी लगाई, गैस सिलेंडर 1100 रुपए का मिल रहा है। हमारी सरकार मिलीजुली सरकार थी। उसमें सहयोगी दलों का दबाव होता था। लेकिन केंद्र सरकार के पास पूर्ण बहुमत होने के बाद किसानों के खिलाफ तीन कानून बना दिए। अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ धोखा किया गया। चुनाव आते ही अलग-अलग तारीखें आ जाती है। राम मंदिर का उद्घाटन होगा। हम तो कहते है कि आज ही उद्घाटन कर दो।
टमाटर 200 रुपए क्यों बिका पूछने पर पाकिस्तान चले जाने के लिए कहते थे।
सरकारी संपत्तियों को औने-पौने दाम पर बेच दिया। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए देश का नाम बदलने की चर्चा छेड़ दी। कालाधन वापस लाने, अवैध बाग्लांदेशियों को बाहर निकालने की बात कहीं थी। लेकिन एक भी काम नहीं हुआ। इनकी परिवर्तन यात्रा फ्लॉप है। ये सिर्फ ध्यान भटकाना, लोगों को भड़खाना, धर्म जाति की बात करना और सत्ता हासिल करना इनका काम है।