10 से 24 जुलाई तक मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में आठ जिले के अभ्यर्थियों की भर्ती
चक्कर मैदान में 10 से 24 जुलाई तक चलेगी अग्निवीर की भर्ती
जिले के चक्कर मैदान में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसको लेकर सेना अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। सेना भर्ती बोर्ड के अधिकारी ने डीएम को भी इसकी जानकारी दे दी है।0 से 24 जुलाई तक मुजफ्फरपुर चक्कर मैदान में आठ जिले के अभ्यर्थियों की भर्ती ली जाएगी। दस से 19 जुलाई तक शारीरिक एवं अन्य परीक्षा होगी। उसके बाद मेडिकल होगा।
कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पास करने के करीब दो हजार अभ्यर्थियों का रिजल्ट आया है। उसके बाद अग्निपथ योजना (2024-25) में सेना में भर्ती की प्रक्रिया होगी। बार-बार नियम में बदलाव होने से अग्निवीर भर्ती में लेकर अभ्यर्थियों लगातार वेबसाइट खंगाल रहे हैं।
इन जिलों के अभ्यर्थियों की होगी भर्ती
बता दें कि मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, पूर्वी और पश्चिम चंपारण के अभ्यर्थियों की भर्ती होनी है। मुजफ्फरपुर, दरभंगा और समस्तीपुर के पांच ऑनलाइन सेंटरों पर तीन शिफ्ट में परीक्षा ली गई थी।
अग्निवीर भर्ती का पूरा शेड्यूल
10 से 13 जुलाई तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी की शारीरिक परीक्षा होगी। उसके बाद 15,16 को टेक्निकल एवं कार्यालय सहायक की ली जाएगी। 17,18,19 खाली रखा जाएगा। उसके बाद मेडिकल होगा। उसके बाद डॉक्यूमेंटेशन होगा। सभी तरह के सर्टिफिकेट सही पाए जाने पर ट्रेनिंग सेंटरों पर भेजा जाएगा।