newsव्यापार

Samsung Galaxy S21 FE 5G की कीमत लीक, नए प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च, OnePlus 11R सॅ होगा मुकाबला

स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड One UI 5 पर काम करेगा. पुराने वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है,

जिसका मेन लेंस 12MP का है. इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोन कंपनियों के लिए नया बैटलग्राउंड बन गया है. OnePlus 11R हो या फिर अपकमिंग iQOO Neo 7 Pro इन स्मार्टफोन्स को कंपनियों ने फ्लैगशिप किलर वाली कैटेगरी में लॉन्च किया है. इस सेगमेंट में Samsung भी अपना एक प्रोडक्ट लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये प्रोडक्ट और कुछ  नहीं बल्कि Samsung Galaxy S21 FE ही होगा.

Samsung Galaxy S21 FE की कीमत

ऑफलाइन रिटेलर से इसकी कीमत लीक हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy S21 FE का नया वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरऑप्शन में आएगा. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 49,999 रुपये हो सकती है. हालांकि, ये लिस्टिंग प्राइस है. इसका एक्चुअल प्राइस कम हो सकता है.  Snapdragon Galaxy S21 FE 5G के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स पुराने वाले फोन के ही होंगे. इसमें सिर्फ चिपसेट का अंतर होगा. फोन में 6.4-inch का FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. कंपनी इस फोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर दे सकती है.

Samsung Galaxy S23 FE की खूबियां

Samsung Galaxy S23 FE की खूबियों को लेकर कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं-

  • माना जा रहा है कि Samsung Galaxy S23 FE को 6.4 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है।
  • डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर के साथ लाया जा सकता है।
  • फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10-megapixel फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
  • फोन के बैक पैनल पर 50-megapixel प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, 8-megapixel टेलीफोटो कैमरा और 12-megapixel अल्ट्रा वाइड सेंसर मिल सकता है।
  • Samsung Galaxy S23 FE को Exynos 2200 और Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *