तरनतारन में हुए R.P.G अटैक के बाद जिले में बड़ाई गई सुरक्षा, शहर के साथ साथ जम्मू कश्मीर सरहद पर जवान मुश्तैदी से तैनात
जम्मू कश्मीर से आने वाली हर गाड़ी की बारीकी से की जा रही जांच
आ/र——–पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से पंजाब में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए है कही गैंस्टर कत्लेआम करते दिखाई दे रहे है तो कही पुलिस को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है ऐसा ही कुछ बीते दिनों तरनतारन में देखने को मिला जहां अज्ञात लोगों द्वारा सांझ केंद्र को निशाना बना R.P.G अटैक किया गया था जिस के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा पंजाब के सभी थानों में सुरक्षा बड़ाई गई है और चैलिंग अभियान चलाए जा रहे है पठानकोट से आई तसव्वर भी कुछ यही व्या करती हुई दिख रही है R.P.G अटैक के बाद पंजाब और जम्मू कश्मीर की सरहद पर चौकसी बड़ाई गई है हर आने जाने वाली गाड़ी की बारीकी से चैकिंग की जा रही खास तौर पर जो गाड़ियां जम्मू कश्मीर से आ रही है
व/ओ——-इस सबंधी जब राहगीरों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि श्रीनगर से आ रहे है रास्ते में कही चैकिंग नही लेकिन जहां हो रही है उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा लोगो की सुरक्षा के लिए ये कदम उठाए गए है इस लिए हम लोगो का भी दायित्व बनता है कि पुलिस का सहयोग करे।
बाइट——राहगीर (TOTAL 03)
व/ओ——दूसरी तरफ जब इस सबंधी ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से जहां चैकिंग की जा रही है और आने जाने वाली हर गाड़ी की बारीकी से चैकिंग की जा रही है।