Monkeypox: रायपुर में एक 13 साल के छात्र में दिखे मंकीपॉक्स के लक्षण, मेकाहारा में भर्ती; हॉस्टल के साथी क्वारंटाइन में
कोरोना महामारी के बाद अब एक नए वेरिएंट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. हाल ही में आए नए वेरिएंट मंकीपॉक्स के आने से लोग दहशत में हैं. आप को बतादे की छत्तीसगढ़ में मंकीपॉक्स महामारी का एक संदिग्ध केस मिला है। यह रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित जैतूसाव मठ की संस्कृत पाठशाला का एक 13 वर्षीय विद्यार्थी है। बच्चे के शरीर पर लाल दाने हैं। उसे बुखार भी है। मंकीपॉक्स के लक्षण देखकर उसे डॉ. भीमराव आम्बेडकर अस्पताल (मेकाहारा) के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। और उसका सैंपल पुणे टेस्ट के लिए भेजा गया है. एक हफ्ते बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्चे को मंकीपॉक्स है या नहीं? साथ ही इसकी जानकारी राज्य स्तरीय सर्विलेंस टीम को दी गई। उसके बाद छात्रावास में रह रहे शेष 19 बच्चों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। उनकी सेहत पर नजर रखी जा रह है।