Snowfall In Kedarnath: केदारनाथ में जोरदार बर्फबारी के बाद खूबसूरत हुआ नजारा, माइनस में पहुंचा तापमान
Snowfall In Kedarnath केदारनाथ धाम में अब मौसम बदल गया है। नवरात्र से शुरू हुआ बर्फबारी का दौर अब लगातार जारी है। सोमवार को एक बार फिर से केदारनाथ में जोरदार बर्फबारी हुई। केदारनाथ धाम के साथ ही तुंगनाथ मद्दमहेश्वर धाम में भी बर्फबारी हुई जिससे यहां का तापमान माइनस से नीचे आ गया है। इस बर्फबारी में भी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
HIGHLIGHTS
- केदारनाथ धाम में जारी है बर्फबारी का दौर
- बर्फबारी से तापमान पहुंचा माइनस में
बर्फबारी के बीच पहुंच रहे हैं लोग
केदारनाथ धाम मे मानइस चार डिग्री तक तापमान पहुंच गया है। बर्फबारी में भी तीर्थयात्री दर्शनों को पहुंचे। यात्रियों ने बाबा के दर्शन के साथ ही बर्फबारी का आनंद भी लिया। वहीं बर्फबारी से धाम में पुर्ननिर्माण कार्य भी काफी प्रभावित हो रहे हैं।
माइनस से नीचे पहुंचा पारा
केदारनाथ धाम के साथ ही तुंगनाथ, मद्दमहेश्वर धाम में भी बर्फबारी हुई, जिससे यहां का तापमान माइनस से नीचे आ गया है। जनपद के ऊंचाई वाले स्थानों पर भी शीतलहर से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।
जल्द ही बंद हो जाएंगे कपाट
केदारनाथ में तापमान न्यूनतम माईनस चार डिग्री पहुंच गया है। वहीं, अधिकतम-तीन डिग्री दर्ज किया गया है। लगातार हो रही बर्फबारी के चलते अब ठिठुरन बढ़ गई है और वहीं अब धाम के कपाट भी जल्द ही बंद हो जाएंगे।