नगर के ऐतिहासिक पीयूनीबाग शिव मंदिर में लोक कल्याण के लिए विशेष पूजा किया गया
मोबाईल न्यूज 24 पश्चिमी चम्पारण से चन्दन कुमार की रिपोर्ट
खबर पश्चिमी चम्पारण जिला के बेतिया से है जहाँ नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा मंगलवार को नगर के पीयूनी बाग स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में लोक कल्याण के लिए मां मंगला गौरी के साथ महादेव शिव की विशेष पूजा आराधना की गयी। पूजा के बाद उन्होंने बताया कि आज सावन मास का दूसरा ‘मंगला गौरी व्रत’ है। इस साल सावन के दूसरे मंगला गौरी व्रत के दिन सावन शिवरात्रि का भी अद्भुत संयोग बना है। धर्माचार्यों के अनुसार, मंगला गौरी व सावन शिवरात्रि व्रत एक ही पड़ने से भगवान शिव व माता पार्वती की कृपा एक साथ पाने का शुभ संयोग बन रहा है। मान्यता है कि माता गौरी की पूजा करने से सुहागिनों को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। भगवान शंकर की कृपा से वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है। श्रीमती सिकारिया ने पौराणिक मान्यताओं का हवाला देकर बताया कि सावन में प्रत्येक मंगलवार को ‘मंगला गौरी व्रत’ रखा जाता है और महादेव शिव के साथ माता पार्वती की उपासना की जाती है। पति की लंबी आयु से लेकर स्वास्थ जीवन की कामना के लिए यह व्रत किया जाता है। इसके अलावा, संतान की उन्नति और कष्टों से छुटकारा पाने के लिए भी इस व्रत में उपवास रखने का बहुत महत्व है।