news

वाराणसी एयरपोर्ट से अहमदाबाद एयरपोर्ट के बीच उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट को 8 घंटे देरी से उड़ाया गया जिससे यात्रिओं में फूटा आक्रोश

वाराणसी एयरपोर्ट से अहमदाबाद एयरपोर्ट के बीच उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट बुधवार को 8.30 घंटे लेट हो गई जिससे  एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों को खासा परेशानी हुई। परेशान होकर कई यात्री टर्मिनल में फर्श पर ही लेट गए। इस दौरान स्पाइसजेट के बुकिंग काउंटर पर यात्रियों और अफसरों के बीच नोकझोंक भी हुई।वहीँ  देर शाम स्पाइसजेट के अफसरों ने नेटवर्क में आई खामी की वजह से फ्लाइट के लेट होने का हवाला दिया।दरअसल, फ्लाइट अहमदाबाद से ही लेट हुई थी। हर दिन सुबह 10:30 बजे अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट ने बुधवार को 7:15 बजे टेकऑफ किया था।यात्रियों ने आरोप लगाया कि एयरलाइंस प्रबंधन से विमान लेट होने की सही जानकारी नहीं दी गई। पहले बताया गया कि विमान 2 घंटा लेट है, फिर 5 घंटे और फिर 7 घंटे बताया गया। ऐसे में दोपहर में एयरपोर्ट पहुंचे यात्री भूख-प्यास से परेशान होते रहे।विमान का इंतजार करते हुए काफी समय गुजर जाने के बाद यात्रियों और एयरलाइंस कर्मियों में झड़प भी हुई। हालांकि वाराणसी में एयरलाइंस प्रबंधन ने यात्रियों को नाश्ते का प्रबंध कराया था। इसी विमान से अहमदाबाद से वाराणसी आने वाले यात्रियों ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हंगामा किया। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यात्रियों को समझाने के लिए CISF के जवानों को आगे आना पड़ा। बता दें कि देश के मेट्रो एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैठने के साथ ही सोने की भी व्यवस्था रहती है। मगर वाराणसी एयरपोर्ट में ऐसी सुविधा नहीं है। यही कारण था कि मुख्य टर्मिनल भवन में यात्रियों को फर्श पर ही लेटना पड़ा। आपको बता दे कि वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ एयरपोर्ट के सर्वे में देश में पहला स्थान मिला हुआ है। इसके बावजूद यहां यात्रियों के लिए अच्छी सुविधाएं नहीं हैं और यात्रिओं को परेशान होना पड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *