2 जुलाई तक इन रूटों पर सस्पेंड रहेगी Spicejet की फ्लाइट, इस वजह से लिया एयरलाइन ने फैसला
हज के लिए विशेष विमान चलाएगी स्पाइसजेट
स्पाइसजेट ने कहा कि वह अपने कुछ विमानों को व्यस्त मार्गों से हटाकर जेद्दाह (Jeddah) के लिए विशेष उड़ानें शुरू करने की पहले करेगा। इसके लिए स्पाइसजेट ने हैदराबाद-पुडुचेरी-बेंगलुरु मार्ग पर उड़ान भरने वाली Q400 बॉम्बार्डियर विमान को तैनात किया है।
सूत्रों के मुताबिक हैदराबाद-पुडुचेरी रूट पर फ्लाइट ऑक्यूपेंसी सोमवार से शुक्रवार तक 80 प्रतिशत और वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को 90 से 95 प्रतिशत तक होता है।
इसी प्रकार पुडुचेरी-बेंगलुरू रूट पर सोमवार से शुक्रवार और वीकेंड सहित दोनों में फ्लाइट ऑक्यूपेंसी लगभग 40 से 50 प्रतिशत तक ही होती है जिसकी वजह से स्पाइटजेट ने इस रूट पर अस्थायी रूप से सेवा बंद करने का फैसला किया है।
जुलाई के बाद अगस्त में फिर से रूक सकती है उड़ाने
आपको बता दें कि फिलहाल एयरलाइन ने 2 जुलाई तक के लिए अस्थायी रूप से उड़ाने को सस्पेंड किया है और 3 जुलाई को दोबार से सामान्य रूप से सेवा शुरू करने को कहा है।
वहीं जुलाई के बाद अगले महीने अगस्त में एक बार फिर से इन रूटों पर अस्थाई रूप से विमानों को सस्पेंड किया जाएगा क्योंकि स्पाइसजेट के विमान हज तीर्थयात्रियों को जेद्दाह से वापस लाएंगे।
यात्रियों को एयरलाइन ने दी सलाह
एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह देता हुए कहा कि यात्री आगे की किसी भी तरह की अपडेट के लिए एयरलाइन के आधिकारिक चैनलों के माध्यम से सूचित रहें । एयरलाइन ने कहा कि स्पाइसजेट इस असाधारण परिस्थितियों के दौरान सभी यात्रियों के लिए एक सुगम यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मामले के जानकारों के मुताबिक स्पाइसजेट का पुडुचेरी से हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए अस्थायी रूप से उड़ानें बंद करने का फैसले को एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है।