सिक्सर किंग को विदेशी टूर्नामेेेंट में खेलने के नहीं मिले पैसे
भारतीय टीम के पूर्व बेस्ट खिलाड़ी युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विदेशी टी20 लीग में खेलना शुरू किया था. उन्होंने अपने संन्यास की जानकारी BCCI को भेजते हुए ग्लोबल टी20 कनाडा कैरेबियन प्रीमियर लीग टी20 लीग में खेलने की अनुमति मांगी थी. yuvraj singh news
जिसके बाद उन्हें इसकी अनुमति मिल गई लेकिन उनकी पहली ही विदेशी टी20 लीग में पैसों की गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इसके बाद ग्लोबल टी20 कनाडा में बुधवार को उनकी टीम टोरंटो नेशनल्स और मॉन्ट्रियल टाइगर्स के खिलाड़ियों ने मैच खेलने से इनकार कर दिया.
समझौता एक्सप्रेस को पाकिस्तान ने रोका! कहा, ‘ले जाओ अपनी ट्रेन’
बताया जा रहा है कि, ग्लोबल टी20 कनाडा में ज्यादातर खिलाड़ियों को अभी तक पैसा नहीं मिला है. इसके चलते खिलाड़ी नाराज हैं. एक खिलाड़ी ने नाम न छापने की शर्त पर ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया, ‘जब तक कि हमें पैसा नहीं मिलता है हम नहीं खेलेंगे.’
टोरंटो और मॉन्ट्रियल के बीच मैच भारतीय समय के अनुसार 10 बजे से शुरू होना था लेकिन यह 2 घंटे बाद 12 बजे के करीब शुरू हुआ. ग्लोबल टी20 कनाडा के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर बताया गया कि तकनीकी कारणों की वजह से मैच में देरी हुई.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, आपसी बातचीत के बाद मसले को सुलझा लिया गया. यह प्रक्रियागत मसला था. मैच जारी रहेंगे. लेकिन टोरंटो नेशनल्स की कप्तानी कर रहे युवराज सिंह बुधवार को नहीं खेले. हालांकि वे पिछले मैच में चोटिल हो गए थे. yuvraj singh news