news

SSC CHSL Tier I 2022: सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के एडिशनल परिणाम घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

SSC CHSL Tier I 2022: सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के एडिशनल परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन (Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, CHSL, 2022 Tier-I) के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर  जारी किए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद नतीजों की जांच कर सकते हैं।

नतीजों में कुल 520 उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया गया है। इसमें में 182 सामान्य श्रेणी और 185 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कैटेगिरी के हैं। वहीं, 153 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कैटेगिरी के अभ्यर्थी हैं। बता दें कि एसएससी सीएचएसएल टियर 1 (10+2) स्तर की परीक्षा, 2022 का परिणाम 19 मई, 2023 को घोषित किया गया था। वहीं, आज एडिशनल रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। पोर्टल पर अभ्यर्थी इसकी जांच कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी नतीजों की जांच कर सकते हैं।

SSC CHSL Tier I 2022: सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के परिणाम की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स  

सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के परिणाम की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।  इसके बाद, होमपेज पर, परिणाम टैब पर फिर सीएचएसएल पर क्लिक करें। अब कंबाइंड हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन (10 + 2) स्तर की परीक्षा टियर- I, 2022  (रोल नंबर क्रम में) में उपस्थित होने के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सूची” पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने पीडीएफ खुलकर आ जाएगा। अभ्यर्थी इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *