दारोगा के ब्लैकमेल से परेशान होकर DCP ने की खुदकुशी
राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअलस, फरीदाबाद में NIT जोन के पुलिस उपायुक्त DCP विक्रम कपूर ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर लिया. faridabad DCP suicide
हालंकी खुदकुशी की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है और न पुलिस को भी फिलहाल कोई सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. faridabad DCP suicide
दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुष बने ऋतिक रोशन
आपको बता दें कि फरीदाबाद पुलिस के PRO सुबे सिंह ने कहा कि बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि विक्रम कपूर ने सुबह 6 बजे पुलिस लाइंस, सेक्टर 30, फरीदाबाद में अपने आवास पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. faridabad DCP suicide
बता दें कि, विक्रम कपूर के परिवार में दो बेटे और पत्नी हैं. उनका एक बेटा पंचकूला में रहता है, जबकि दूसरा बेटा उनके साथ ही रहता था. उन्होंने बुधवार सुबह करीब 6.00 बजे मॉर्निग वॉक से लौटने के बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. विक्रम कपूर 2020 में अपने पद से रिटायर होने वाले थे. विक्रम कपूर 1983 में ASI के पद पर भर्ती हुए थे. बाद में वह प्रमोट होकर आईपीएस IPS बन गए थे.
आपको बता दें कि पिछले वर्ष रक्षाबंधन के मौके पर फरीदाबाद में ब्रह्मकुमारी बहन ने पुलिस उपायुक्त विक्रम कपूर को राखी भेंट की थी और अब रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले ही विक्रम कपूर ने आत्महत्या कर ली है.