पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित विशेष शिविर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अन्तर्गत माँ चन्द्रिका महिला महाविद्यालय महोबा में बलिकाओं से संवाद स्थापित कर यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरुक
पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित विशेष शिविर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अन्तर्गत माँ चन्द्रिका महिला महाविद्यालय महोबा में बलिकाओं से संवाद स्थापित कर यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरुक, वितरित किये प्रमाण पत्र व निःशुल्क हेलमेट ।
माँ चन्द्रिका महिला महाविद्यालय महोबा में राष्ट्रीय सेवा योजना के 07 दिवसीय सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विशेष शिविर के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचकर जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं से संवाद स्थापित कर उनको सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों की शपथ दिलायी गयी व हेलमेट की महत्ता के बारे में बताते हुये निःशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया तथा इस दौरान आयोजित हुये विशेष शिविर में उम्दा प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता द्वारा बलिकाओं को बताया गया कि पैदल चलने वाले सडक पर हमेशा बायी ओर चले, स्कूली बच्चे निर्धारित बस स्टॉप से ही चढ़े व उतरें, उतरने के बाद दोनों तरफ देखकर सावधानी से आगे बढ़े तथा वाहन चालक शराब पीकर वाहन न चलाएं, ओवर स्पीडिंग न करें, दोपहिया वाहन चालक एवं सवारी हेलमेट अवश्य पहनें । लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरुक करने, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने के साथ नियमित रुप से हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट के प्रयोग हेतु प्रेरित करने की अपील की गयी ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ0 ज्योति सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री शिवपाल सिंह, यातायात कर्मी तथा अन्य सम्भ्रांत व्यक्ति व पत्रकार