क्षेत्र की ग्राम पंचायत सूपा में पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा चलाया गया मिशन शक्तिअभियान
पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के कुशल निर्देशन में, तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी चरखारी तेज बहादुर सिंह के पर्यवेक्षण में, चलाए जा रहे मिशन शक्तिअभियान के कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि एसएचओ उमापति मिश्न एंव प्रशिक्षु सीओ संगम कुमार की टीमों में उप निरीक्षक नीलम यादव व उप निरीक्षक अनूप कुमार पांडे द्वारा गठित टीमों ने छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति व ऐन्टी रोमियो अभियान के बारे में बताया गया, एसएचओ उमापति मिश्न ने कहा कि सरकार द्वारा छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिये मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, भारतीय संस्कृति में महिलाओं का सम्मान सर्वोच्च है, एसएचओ ने कहा कि अराजक तत्व महिलाओं के प्रति गलत भावना रखते है मनचले छात्राओं से बदतमीजी करते हैं ऐसे घृणित अपराधों को रोकने के लिये सरकार द्वारा मिशन शक्ति व ऐन्टी रोमियों अभियान चलाकर महिलाओं को उनके अधिकार एवं सम्मान दिलाकर महिला सशक्तिकरण, अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता लाना, व अराजक तत्वों व मनचलों पर लगाम लगाना मिशन शक्ति का लक्ष्य है,
छात्राओं को कोई मनचला परेशान करता है तो छात्रायें वोमेन हेल्पलाइन,1076, 1090,1098, 181 एवं 112 पर फोन लगायें, उनका नाम व जानकारी गुप्त रखी जायेगी व मनचलों पर कार्यवाही की जायेगी,