स्टेयरिंग फेल होने से पलटी स्विफ्ट डिजायर कार। Mobile news 24
सुल्तानपुर बल्दीराय थाना क्षेत्र के भटपुरवा डीह गांव स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की साइड लाइन के पास हुए सड़क हादसे
तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार पलट गई। हालांकि हादसे में विकास खंड बल्दीराय में तैनात लिपिक संदीप मिश्रा को कोई चोट नहीं आई।
वह बाल-बाल बच गये।संदीप ने बताया कि अचानक वाहन का स्टेयरिंग काम करना बंद कर दिया और वाहन एकाएक एक तरफ मुड़ने लगा
जब उसे स्थिति संभालने की कोशिश की तो वाहन पलट गया।