सब्जी खरीदने जितना आसान हो जाएगा गैस सिलेंडर, नया नियम जान कर दंग रह जायेंगे
एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए एक राहत की खबर आ गई है। घरेलू सिलेंडरों की डिलीवरी के लिए आपको लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि LPG सिलेंडर जल्द ही क्यूआर कोड (QR code) के साथ आएंगे, जो घरेलू सिलेंडर की डिलीवरी और इससे जुड़ी सुविधाओं के लेने में मदद करेंगे।
कैसे मिलेगा सिलेंडर में QR कोड
उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले ‘विश्व एलपीजी सप्ताह 2022’ कार्यक्रम के वीडियो में पुरी को अधिकारियों से बातचीत करते हुए इसके बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने क्यूआर कोड की झलक भी दिखाई। बता दें कि क्यूआर कोड एक तरह का बारकोड होता है, जिसे स्कैनर की मदद से रीड किया जाता है।
इन समस्या से मिलेगी राहत आम नागरी को होगा फायदा
घरेलू सिलेंडर में QR कोड की सुविधा देने के लिए मौजूदा सिलेंडरों पर इसे चिपकाया जाएगा और नए सिलेंडरों पर वेल्डेड किया जाएगा, जिसे स्कैन करके उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलपीजी के पहले बैच में 20,000 सिलेंडरों को कोड के साथ जारी किया गया है, जबकि आने वाले तीन महीनों में सभी 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर कोड के साथ लगाए जाएंगे।