newsराज्य

तमिलनाडु: अरियालुर में पटाखों के गोदाम में बड़ा धमाका, विस्फोट से 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Tamil nadu News: तमिलनाडु में पटाखों से जुड़े हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में 04 अक्टूबर को मयिलादुथुराई जिले में एक पटाखा फैक्ट्री और गोदाम में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अब सोमवार को अरियालुर जिले में पटाखों के गोदाम में भीषण विस्फोट हो गया, जिसमें 7 लोगों की की मौत हो गई।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अरियालुर जिले के कीलापालुर पुलिस थाना क्षेत्र के वेत्रियूर विरागलुर में हुई। धमाका सुबह करीब 9.30 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जहां फायर बिग्रेड की टीम मौके पर मौजूद हैं। चारों तरफ आग और धुआं फैला हुआ है।

7 Killed In Explosion At Tamil Nadu Firecracker Unit

बताया जा रहा है कि पटाखा गोदाम में अचानक जोर का धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आकर सात लोगों की जान चली गई। इसके अलावा कई लोगों के जख्मी होने की भी खबर हैं। विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई, जिस बुझाने का काम जारी है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *