Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131
newsराज्य

KCR का लक्ष्य अपने बेटे KTR को मुख्यमंत्री बनाना, गृह मंत्री अमित शाह ने BRS सरकार पर साधा निशाना

आदिलाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री (के.चंद्रशेखर राव) का एक ही लक्ष्य है अपने बेटे केटीआर को मुख्यमंत्री बनाना। हमारा लक्ष्य आदिलाबाद में हर आदिवासी युवा को रोजगार और शिक्षा प्रदान करना है। अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने आज तक सिर्फ गरीबी की बात की है और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया है।

तेलंगाना को डबल इंजन सरकार की जरूरत: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आप सभी ने 2014 और 2019 के चुनावों के दौरान पीएम मोदी जी पर बहुत प्यार बरसाया है। लेकिन अब समय आ गया है कि तेलंगाना को डबल इंजन सरकार की जरूरत है! मुझे यकीन है कि आप बीजेपी को जिताएंगे, पीएम मोदी को जिताएंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा कि KCR को कभी भी गरीबों की परवाह नहीं है, वह केवल अपने परिवार की परवाह करते हैं और उनके लिए काम करते हैं! केसीआर ने जितने वादे किये थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया।आदिलाबाद में हवाई पट्टी बननी थी, आदिवासी भाई-बहनों को दो बेडरूम के घर देने थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ! उनके वादे झूठे हैं, और उसके इरादे खराब हैं।Independence Day 2023 Celebrations in Gujarat: Amit Shah Flags Off 'Tiranga  Yatra' in Ahmedabad (Watch Video) | LatestLY

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ‘कांग्रेस ने आज तक सिर्फ गरीबी की बात की है और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया है। 12 लाख करोड़ का घोटाला, घोटाला और भ्रष्टाचार यह भारतीय गठबंधन वाली कांग्रेस पार्टी ने किया है।

राहुल गांधी ने भी यहां आना शुरू कर दिया है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं- जब यूपीए सरकार थी तो आदिवासी कल्याण के लिए 24,000 करोड़ रुपये का बजट था जिसे 2023-24 तक, पीएम मोदी ने बढ़ाकर 1,24,000 करोड़ रुपये कर दिया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *