21 तारीख तक सारे होर्डिंग पंजाबी में लिखने का मुख्यमंत्री ने किया था एलान | mobile news 24
पठानकोट के दुकानदारों ने मुख्यमंत्री की नही मानी वात / आज भी ज्यादातर होडिंग हिंदी और इंग्लिश में / जल्द होडिंग पंजाबी में करवाने का भाषा विभाग द्ववारा किया जा रहा दावा
आ/र——–कुछ दिन पहले राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा एलान किया गया था कि भाषा दिवस के दिन तक पंजाब में लगे सभी होडिंग को पंजाबी भाषा में तब्दील किया जाएगा ताकि बच्चो को मात्र भाषा के जोड़ा जाए और बच्चों को अपनी कटर भाषा का पता चल सके लेकिन आज पंजाबी भाषा दिवस के सरकारी दायरों में तो होडिंग पंजाबी में कर दिए गए है लेकिन अगर बात बाज़ारो की करे तो बाजारों में दुकानों के आगे आज भी होडिंग इंग्लिश ओर हिंदी भाषा में देखने को मिल रहे है इस सबंधी जब दुकानदारों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि क्रोना के बाद से लगातार मंडी का दौर जारी है और अगर कोई चोट होडिंग भी लगवाना है तो उस की कीमत 2 से 3 हजार के बीच है ऐसे में सरकार चाहती है कि होडिंग को पंजाबी में किया जाए तो विभाग द्वारा अपना पेंटर भेज दिया जाए हम लोग होडिंग पंजाबी में करवा लेंगे।
बाइट——-दुकानदार
व/ओ——-दूसरी तरफ जब इस सबंधी विभागीय अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा इस सबंधी हम दुकानदारों से बात के रहे है जल्द बाजारों में भी दुकानों के आगे होडिंग पंजाबी में दिखेंगे।
बाइट——सुरेश मेहता (अधिकारी)