एसईआर के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता पहचान पत्र के कार्ड में कई बदलाव किए है। पुराने कार्ड के मुकाबले नवीन कार्ड में पहली बार भारत का नक्शा बनाया गया है। मतदाता के फोटो डबल व एपिक नंबर भी दो स्थानों पर अंकित किए गए है।
जिले में नए मतदाता कार्ड पहुंच चुके है। नवीन मतदाता कार्ड पर क्यूआर कोड है। इस क्यूआर कोड स्कैन करते ही मतदाता की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। मतदाताओं को इस बार डाक के साथ ही बीएलओ भी घर-घर पहुंचकर वोटर आइडी कार्ड रिसीव कराने का कार्य करेंगे

