6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है
जहाँ उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा पीएम नरेंद्र मोदी और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी वोट की अपील करेंगी। इसके साथ ही, राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी वो बात करेंगी। मार्गरेट अल्वा का कहना है कि जो उन्हें वोट नहीं दे रहे हैं, उनसे भी वो समर्थन के लिए कहेंगी।वहीँ
इस चुनाव में विपक्ष भावनात्मक अपील कर रहा है जहाँ मार्गरेट अल्वा के नाम की घोषणा कर इस बार दोनों राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद पर महिला को आसीन कर इतिहास रचने की थीम पर प्रचार किया जा रहा है। अल्वा के पक्ष में महिला, अल्पसंख्यक और दक्षिण भारत को प्रतिनिधित्व देने की भावनात्मक अपील करते हुए कांग्रेस और उसके सहयोगी दल इस चुनाव में उन दलों को समर्थन जीतने का प्रयास करेंगे जो राष्ट्रपति के चुनाव में दूर छिटक गए थे और अल्वा की उम्मीदवारी की मजबूती के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कमान संभाली हुई है जिसके लिए 103 महिला सांसदों से संवाद कायम किया जाएगा।वैसे संख्या बल में भले NDA आगे हो लेकिन UPA की रणनीति गैर NDA दलों को साधना है।मार्गरेट अल्वा UP के CM योगी आदित्यनाथ से भी समर्थन मांगेंगी। उनका कहना है कि योगी से उनके पुराने संबंध हैं। जब वह सांसद हुआ करते थे, हम तब से दोस्त हैं।इतना ही नहीं, उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी वोट करने की अपील करने की बात कही।मार्गरेट अल्वा ने कहा कि उनका सभी से वोट मांगने का आधार यह है कि वो एक एक महिला हैं और देश के सामने पहली बार उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कोई महिला है, इसलिए सभी को समर्थन करना चाहिए।