बंद हुई करंसी को बदलने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,पठानकोट पुलिस ने महिला सहित चार को किया गिरफ़्तार
काबू,करीब 2 लाख 50 हजार रुपये की भारतीय करंसी भी की बरामद, 70 लाख के करीब चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया करेंसी की गई ब्रामद—-
एंकर— पठानकोट में थाना मामून कैंट की पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी जब पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली की हिमाचल की ओर से पंजाब में दाखिल हो रहे कुछ लोगों के पास जाली करंसी भारी मात्रा में है जिसको लेकर अगर नाकाबंदी की जाए तो उन्हें पकड़ा जा सकता है जिसके आधार पर थाना मामून कैंट की पुलिस ने नाकाबंदी की और जब दो अलग अलग गाड़ियों को रोक कर चेक किया तो उनके पास से चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया की करीब 70 लाख की जाली नकदी बरामद की गई इस ग्रुप में कुल चार लोगों शामिल थे जिसमें से एक महिला भी इनके साथ थी इनके पास से ढाई लाख की इंडियन करेंसी भी बरामद हुई है फिलहाल पुलिस की ओर से इन चारों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है—
व/ओ—- इसके बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मामून कैंट ने बताया कि उन्हें एक जानकारी मिली थी कि कुछ लोग नजाएज तरीके से पुरानी करंसी को चेंज करते हैं और लोगों को ठगते हैं जिसमें वह चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया के जाली नोट के ऊपर ओरिजिनल नोट लगाकर लोगों के साथ ठगी भी करते हैं जिसके चलते उनके पास 2 लाख 50 हजार के ओरिजिनल करंसी के अलावा 70 लाख सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के जाली नोट बरामद किए गए है—-
बाईट—-थान प्रभारी मामून