महोबा में वीर भूमि बुंदेलखंड शौर्य उत्सव 2022 का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया
बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी नारायण सिंह मौजूद रहे तो वही एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी सहित एसडीएम और सीओ ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। 9 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बुंदेलखंड की शौर्य गाथा परंपराओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे। उद्घाटन के मौके पर बाबला ब्लाइंड स्टार ग्रुप ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। मनमोहक गणेश वंदना सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए तो वही नवरस आल्हा ग्रुप द्वारा आल्हा गायन कर लोगों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया। बड़े लड़इया महुबे वाले, इनकी मार सही न जाए आल्हा गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य दिवस की मौके पर आयोजित कार्यक्रम में 9 दिन तक भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे। नाहर इंटरटेनमेंट टीम सुनील नाहर, वियोगी सास्वत, हिमांशु परमार, मनोज और इरफान पठान बताते हैं कि 9 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सभी विधाओं सहित बुंदेलखंड की लोक कला और गायन की प्रस्तुतियां होंगी।