चरखारी के रिवई में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के साथ 41सर्वजातीय कन्याओ का विवाह संम्पन्न कराया गया | Mobile news 24
चरखारी के रिवई में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के साथ 41सर्वजातीय कन्याओ का विवाह संम्पन्न कराया गया
रिवई के ऐंतिहासिक तलैय्या वाले हनुमान मंदिर प्रांगण में विगत 6 फरवरी से चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आज 12 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ हुए समापन मैं आयोजित भंडारे के साथ साथ 41 सर्वजातीय कन्याओ का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधानपूर्वक संम्मपन्न हुआ ,
कार्यक्रम आयोजक महंत अलबेला सरकार ओरछा धाम ने बताया कि पंचकुंड़ीय यज्ञ एवं 18 पुराण पूर्ण होने पर तलैया के हनुमान मंदिर में आयोजित सर्वजातीय कन्या विवाह कार्यक्रम में 41 नवविवाहित जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिये ,वर-वधु ने जीवन भर एक दूसरे का साथ देने की कसम खायी ,
महंत अलबेला सरकार द्वारा बताया गया की यह विशाल और भव्य कार्यक्रम सभी ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से संपन्न हुआ उन्होंने सभी ग्राम वासियों क्षेत्र वासियों आए हुए अतिथियों पत्रकार बंधुओं सुरक्षा में लगे पुलिस प्रशासन का आभार ज्ञापित किया,इस मौके पर राममूर्ती तिवारी,सुखनंदन नगायच,वीर सिंह चौहान,रमेश द्विवेदी , सुधेन्द्र यादव,भजनलाल,रविन्द्र नगायच,ब्रजभान सिंह,नाथूराम साहू, आदि उपस्थित रहे, प्रियंका सक्सेना जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद द्वारा भी उपरोक्त वैवाहिक कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया गया
दहेज में जोड़ों को दी गयी सीड़ी डीलक्स मोटरसाईकिलें
महंत अलबेला सरकार द्वारा सभी नव विवाहित जोडों को एक मोटर साईकिल हीरो डीलक्स,सोफा सेट,टीवी,अलमारी,बक्सा,सोने व चांदी के आभूषण,11बर्तन एंव टीका बेला लगन स्वरुप प्रदान की गयी।
20 हजार लोगों ने ग्रहण किया भंड़ारे का प्रसाद
क्षेत्र भर से आये हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिर समिति द्घारा आयोजित निशुल्क भंड़ारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्यलाभ उठाया
चाकचौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
एसएचओ विनोद कुमार शुक्ल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी रिवई हरिशंकर यादव एक कंपनी पीएसी के साथ कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे।