news

बिहार बोर्ड 10वी,12वी परीक्षा 2023 की डेटशीट का इंतजार हुआ ख़त्म, Mobile news 24

बिहार बोर्ड 10वी,12वी परीक्षा 2023 की डेटशीट का इंतजार हुआ ख़त्म

बिहार 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) से सम्बद्ध शासकीय और निजी विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के दौरान मैट्रिक (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए आयोजत की जाने वाली वार्षिक परीक्षाओं के लिए कार्यक्रम (BSEB Date Sheet 2023)  9 दिसंबर 2022 को जारी की जाएगी। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा बिहार बोर्ड डेटशीट 2023 को दोपहर 3 बजे जारी किया जाएगा। ऐसे में बीएसईबी 10वीं, 12वीं डेटशीट 2023 को लेकर परीक्षार्थियों का इंतजार जल्द समाप्त हो जाएगा।

यहां से बिहार बोर्ड 10वी,12वी की डेटशीट डाउनलोड करे

ऐसे में बिहार राज्य के जिन स्टूडेंट्स ने बीएसईबी मैट्रिक एग्जाम 2023 या बीएसईबी इंटर एग्जाम 2023 के लिए परीक्षा फॉर्म भरा है, वे राज्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए विषयवार परीक्षा कार्यक्रम औपचारिक घोषणा के बाद ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि बिहार बोर्ड मैट्रिक डेटशीट 2023 और बिहार बोर्ड इंटर डेटशीट 2023 पीडीएफ को परीक्षा कार्यक्रम के बीएसईबी चेयरमैन द्वारा औपचारिक ऐलान के बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। परीक्षार्थी इस वेबसाइट पर एक्टिव किए जाने वाले सम्बन्धित लिंक से बिहार बोर्ड टाईम-टेबल 2023 पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही, बीएसईबी मैट्रिक डेटशीट 2023 या बीएसईबी इंटर डेटशीट 2023 का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए। बता दें कि पिछले वर्षों को ट्रेंड को देखें तो बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन जनवरी और फरवरी माह के दौरान किया जाता है। वर्ष 2022 में बीएसईबी ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी और इंटर बोर्ड एग्जाम 1 फरवरी से आयोजित किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *