यूपी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले महंत राजूदास और डीएम के बीच तीखी नोकझोंक
अफसर ने हाटई सेक्योरिटी
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की हार की समीक्षा के दौरान मंत्रियों के सामने जिलाधिकारी नीतीश कुमार और हनुमानगढ़ी के महंत राजूदस के बीच भिड़ंत हो गई।अयोध्या में बीजेपी की समीक्षा के दौरान बीती देर रात हंगामा और झड़प हुई। योगी सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों के सामने डीएम अयोध्या नीतीश कुमार और हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। वहीं इस झड़प के बाद राजूदास के गनर वापस ले लिए गए हैं
वहीं हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने बयान दिया है कि हम लोग भारतीय जनता पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता हैं। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए काम करते हैं। राजू दास ने कहा कि हम लोग करते हैं प्रयास हिंदुत्व और राष्ट्र वाद की सरकार बने। जनता का आभार है, तीसरी बार मोदी पीएम बने है
हमें कोई दिक्कत नहीं है- राजू दास
राजू दास ने कहा कि हम लोग जनता के लिए काम करते हैं, काम से लोगों को तकलीफ होती है तो होता रहे। आगे उन्होंने कहा कि हमारी हटाई गई सुरक्षा दुखद है। मामला बताते हुए राजू दास ने कहा कि अयोध्या के चुनाव हारने पर मंथन हो रहा था, बैठक सफल थी लेकिन विक्षिप्त मानसिकता के अधिकारी जिनको लोकतंत्र में, संविधान में आस्था नहीं है। उनको तकलीफ होती है, हमें कोई दिक्कत नहीं है।
डीएम से झड़प पर बोले राजू दास
डीएम के साथ हुई झड़प पर राजू दास बोले कि हम हिंदुत्व पर कार्य करते हैं, बेधर्मी हमारे ऊपर ध्यान रखते हैं। प्रशासन समाजवादी मानसिकता पर चल रहा है। प्रशासन ने हमारी सुरक्षा वापस ली है, मुझे पूरा भरोसा है योगी सरकार में हम लोग हैं।
हत्या का लगाया आरोप
राजू दास ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता हिंदुत्व के लिए जागरूक करते हैं, देर है अंधेर नहीं। हम जनता की आवाज के बारे में बता रहे थे, अधिकारी डिस्टर्ब हो गए। हमारी हटाई गई सुरक्षा हत्या करने की साजिश है
मामले पर क्या बोले डीएम नितीश कुमार
पूरा मामले पर डीएम नितीश कुमार ने कहा कि राजू दास पर कई केस चल रहे हैं। उनके बारे में गैर जिम्मेदाराना अनरगल बयान से माहौल खराब करने की सूचना मिली। कल बीजेपी की समीक्षा बैठक के दौरान भी दो मंत्रियों के सामने झड़प करने लगे ऐसे मे उनका सुरक्षा गार्ड हटा दिया गया है।